देश

दिल्ली में नेपाली ऊनी बाजार में आग लगने से 150 दुकानें हुई खाक

Nepali woolen market 150 shops caught fire in Delhi दिल्ली में नेपाली ऊनी बाजार में आग लगने से 150 दुकानें हुई खाक

नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार देर रात बड़े पैमाने पर लगी आग में 150 दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकांश दुकानें ऊनी कपड़ों की थीं। एक दमकल अधिकारी ने बताया कि आग जामा मस्जिद क्षेत्र के सामने नेपाली ऊनी बाजार में लगी। अधिकारी के मुताबिक, आग लगने की सूचना देर रात 1.10 बजे मिली, जिसके बाद फौरन 14 दमकल वाहनों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

nepali-woolen-market-150-shops-caught-fire-in-delhi

 

आग को नियंत्रित करने में तीन घंटे लग गए। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।वहीं, उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके के पास स्थित एक झुग्गी बस्ती में सोमवार शाम ऐसी ही एक घटना में करीब 300 घर जल गए। पिछले सप्ताह पूर्वी दिल्ली के मोहन पार्क क्षेत्र के एक आवासीय परिसर की पार्किं ग में लगी आग में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 14 अन्य घायल हो गए थे।

Related posts

असम में आग का तांडव, बुझाने में लग सकते हैं 4 हफ्ते, 2 लोगों की मौत

Rani Naqvi

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाएंगे

mahesh yadav

बॉलीवुड एक्टर राजीव कपूर का दिल के दौरे के कारण हुआ निधन , पूरा सिनेमा जगत शोक में डूबा

Aman Sharma