September 10, 2024 6:43 am
मनोरंजन

बिग-बॉस सीजन 9 के विजेता प्रिंस नरूला गर्लफेंड के सामने करेंगे शादी

Prince Narula will married toady infornt of his girlfriend बिग-बॉस सीजन 9 के विजेता प्रिंस नरूला गर्लफेंड के सामने करेंगे शादी

मुंबई। रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ के विजेता प्रिंस नरूला टीवी धारावाहिक ‘बढ़ो बहू’ में लकी के रूप में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वह इस कार्यक्रम में जल्द ही शादी करते देखे जाएंगे। शो में इस दृश्य की शूटिंग के दौरान उनकी गर्लफ्रेंड युविका चौधरी भी सेट पर मौजूद थीं। सूत्र के अनुसार, युविका ज्यादा समय सेट पर ही होती हैं। प्रिंस और नरूला ब्रेक के दौरान एक साथ काफी समय बिताते हैं। सूत्र ने कहा, वह शूट के दौरान सेट पर मौजूद होती हैं और हम अब इसके आदी हो चुके हैं। शादी वाले दृश्य के समय भी वह सेट पर ही थीं। यह धारावाहिक ‘एंड टीवी’ पर प्रसारित होता है।

prince-narula-will-married-toady-infornt-of-his-girlfriend

Related posts

जानें किसे साथ लेकर सोती हैं आलिया

Anuradha Singh

जन्मदिन विशेषः रति 30 साल तक सहती रहीं पति की मार, ये थी वजह

Vijay Shrer

Karenjit Kaur 2 ट्रेलर-इमोशन और इमोशनल डायलॉग से भरी है सनी लियोनी की कहानी

mohini kushwaha