देश यूपी

वाराणसी: अवैध पटाखा कारखाने में धमाका, 5 की मौत, कई घायल

Blast वाराणसी: अवैध पटाखा कारखाने में धमाका, 5 की मौत, कई घायल

वाराणसी| वाराणसी में बुधवार को हुए एक विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह से अधिक घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(एसएसपी) नितिन तिवारी ने बुधवार को बताया, “प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि विस्फोट पटाखों के अवैध भंडार में हुआ। मृतकों में से दो की पहचान आमना और सरफराज के रूप में की गई है, जबकि अन्य की पहचान होना अभी बाकी है।

blast

एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंच गई है और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।घटना मंगलवार आधी रात यहां पितरकुंड तिराहे के पास एक दो मंजिला इमारत में हुई। बचाव और राहत कार्य जारी हैं। अब भी मलबे में दो लोगों के फंसे होने की आशंका है।राज्य के गृह विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि संभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त सुरक्षा बल सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

पुलिस ने बताया कि जिस घर में विस्फोट हुआ, वह मोहम्मद हनीफ का था, जो एक कब्रिस्तान से सटा था। अपने बेटों रशीद, हमीद और हबीद के साथ यहां रहने वाले हनीफ के घर की छत इस विस्फोट में उड़ गई। घर में 20 किरायेदार भी रहते थे।

Related posts

पीएम मोदी आज करेंगे ईसीओएसओसी की अहम बैठक को संबोधित

Rani Naqvi

बरसाती मौसम में अलर्ट हुआ अस्पताल प्रशासन

Pradeep sharma

पाक आर्मी चीफ से गले मिलने पर शिवसेना का सिध्दू पर निशाना, कहा ‘बेशर्मी की हद’

mohini kushwaha