यूपी

बरसाती मौसम में अलर्ट हुआ अस्पताल प्रशासन

hospital, hospital administration, alert, rainy season

बरसाती मौसम में डेंगू , स्वाइन फ्लू, और चिकेनगुनिया का प्रकोप एक बार फिर फैलना शुरू हो गया है। बरसाती मौसम के कारण बढ़ते खतरे को देखते हुए मेरठ में अस्पताल प्रशासन काफी सख्त और सतर्क हो गया है। ऐसे में मेरठ के जिला अस्पताल के द्वारा ना केवल विशेष वार्ड बनाया है बल्कि साथ ही इस वार्ड में सभी बैडों पर मच्छरदानी लगाई गई हैं। चिकित्सकों का कहना है की इसके जरिए मच्छरों का खतरा मरीजों पर नहीं होगा।

hospital, hospital administration, alert, rainy season
meerut hospital

लगातार जोर पकड़ रहे स्वाइन फ्लू, डेंगू और चिकनगुनिया विकराल रूप ना ले इसके लिए मेरठ जिला अस्पताल में विशेष तैयारियां की गई हैं। स्वाइन फ्लू , डेंगू और चिकनगुनिया पीड़ित मरीजों के लिए विशेष वार्ड बनाया गया है। अहम बात ये है की इस वार्ड में मरीजों के सभी बैडों के लिए मच्छरदानी लगाई गई है। ताकि ना तो यहां भर्ती मरीजों को मच्छर काट सकें और ना ही इन मच्छरों के द्वारा ये बीमारी किसी और को फैलाई जा सके। जिला अस्पताल मेरठ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ परवीन कुमार का कहना है की इन संक्रमण फैलाने वाले रोगों में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है यहां तक की बीमार लोगों से हाथ मिलाने से भी बचना चाहिए।

Related posts

इलाज के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना तो बोली यासमीन- धन्यवाद योगी जी

sushil kumar

कोरोना से लड़ाई में योग सबसे मजबूत हथियार: वीरेंद्र प्रताप सिंह

Shailendra Singh

भाई की पत्नि को अगवा कर 8 दिनों तक किया सामूहिक दुष्कर्म, 9 लोग शामिल

mohini kushwaha