featured देश यूपी राज्य

यूपी में अगले 24 घंटों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यूपी में अगले 24 घंटों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली: देशभर में मानसून भी मेहरबान है, दिल्ली-एनसीआर समेत पूर्वोत्तर के 10 राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश से कहीं राहत आ रही है तो कहीं आफत आ रही है।  यूपी में पिछले 24 घंटे में 13 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। वहीं उत्तराखंड में भी दो की मौत की खबर सामने आई है। यूपी में बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं। इस वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 

यूपी में बारिश को लेकर अलर्ट जारी यूपी में अगले 24 घंटों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 

 

ये भी पढें:

 

अलीगढ़: एनएच-93 आगरा रोड पर दो बसों की हुई भिड़ंत,11 की मौत,दो दर्जन से अधिक घायल
11वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

 

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त संजय कुमार ने 6 सितंबर यानि अगले 24 घंटे में भारी की चेतावनी जारी की है। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

 

दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा के अलावा पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उत्तरी राज्य उत्तराखंड के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। दिल्ली में मंगलवार को भी रुक-रुककर बारिश होती रही। वहीं आज भी सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश से जगह-जगह पानी भर गया है। जलभराव के चलते यातायात भी प्रभावित हो रहा है।

 

वहीं महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कपास उत्पादक किसानों के लिए यह परेशानी का सबब बन रही है। बता दें कि दक्षिण पश्चिम मानसून के चलते होने वाली बारिश अमूमन जुलाई के अंतिम हफ्ते या फिर एक सितंबर तक खत्म हो जाती है। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो इस साल मानसून दस दिन आगे खिसक गया है। इसके कारण हो रही बारिश से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में रबी की खेती करने वाले किसान खुश हैं।

 

ये भी पढें:

 

रॉबर्ट वाड्रा को लेकर राजनीति गरमाई,कांग्रेस ने बीजेपी पर किया पलटवार, कहा- फर्जी केस में फंसाया
कर्नाटक निकाय चुनाव में सबसे बड़ा दल बनकर उभरी कांग्रेस, कुमारस्वामी बोले-गठबंधन की जीत

 

By: Ritu Raj

Related posts

केरल में RSS के दफ्तर पर हुआ हमला, 4 कार्यकर्ता घायल

kumari ashu

मुजफ्फरपुर रेप कांड को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी,कहा- हम शर्मिंदा हैं, पापी बचेंगे नहीं

rituraj

Anti Romeo Squad Pratapgarh अब बन चुकी है ‘एंटी भाईयों’ क्वाड टीम

Trinath Mishra