featured देश राज्य

अलीगढ़: एनएच-93 आगरा रोड पर दो बसों की हुई भिड़ंत,11 की मौत,दो दर्जन से अधिक घायल

अलीगढ़: एनएच-93 आगरा रोड पर दो बसों की हुई भिड़ंत,11 की मौत,दो दर्जन से अधिक घायल

नई दिल्ली: मडराक क्षेत्र में एनएच-93 आगरा रोड स्थित खूनी कोठिया मोड़ पर मंगलवार दोपहर दो बसों के बीच आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में एक बस के चालक सहित 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। अलीगढ़ से बारातियों को लेकर फिरोजाबाद जा रही बस ओवरटेक के फेर में सासनी से आ रही मिनी बस में जा घुसी।

 

aligarh अलीगढ़: एनएच-93 आगरा रोड पर दो बसों की हुई भिड़ंत,11 की मौत,दो दर्जन से अधिक घायल

 

 

ये भी पढें:

11वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा सांसद जीवा भाई पटेल बीजेपी में हुए शामिल

 

खबर पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पतालों पहुंचाया है। हादसे के कारण आगरा रोड पर कई घंटे तक यातायात बाधित रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

 

महानगर के बन्नादेवी इलाके के माल गोदाम से सटे मोहल्ला अमोलिया के दानिश पुत्र भूरा की बारात फिरोजाबाद के रामगढ़ जा रही थी। दूल्हा आगे कार में निकल गया था, जबकि बस में करीब 50 बाराती सवार थे। बारातियों की यह बस दोपहर करीब सवा बजे मडराक टोल प्लाजा से दो किलोमीटर आगे कोठिया मोड़ पर पहुंची, बारिश में इस बस के चालक ने अपने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक किया और तभी सामने से आ रही मिनी बस से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बारातियों की बस सिटी बस में काफी अंदर तक घुस गई। हादसा होते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई।

 

बारातियों से भरी बस व मिनी बस की भिड़ंत में अब तक 11 लोगों की मौत हुई है। दो दर्जन से ज्यादा यात्री जख्मी हुए हैं। आनन-फानन स्वास्थ्य विभाग व पुलिस को अलर्ट कर राहत व बचाव कार्य कराते हुए घायलों का इलाज शुरू कराया गया है। मजिस्ट्रेटी जांच के बाद ही तय होगा कि कौन इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार है।

ये भी पढें:

 

कांग्रेस की रैली के दौरान कार्यकर्ताओं पर एसिड अटैक,10 कार्यकर्ता घायल
कर्नाटक निकाय चुनाव में सबसे बड़ा दल बनकर उभरी कांग्रेस, कुमारस्वामी बोले-गठबंधन की जीत

 

By: Ritu Raj

 

 

Related posts

राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए संजय, एनडी और सुशील

Breaking News

महाराष्ट्र: 12वीं कक्षा की महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र ले जा रहे ट्रक में लगी आग, राख

Rahul

प्रयागराज: प्रताड़ना से परेशान महिला तीन बच्चों के साथ यमुना नदीं में कूदी, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh