दुनिया

जर्मनी में रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाकर 69 वर्ष करने का प्रस्ताव

german old people जर्मनी में रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाकर 69 वर्ष करने का प्रस्ताव

नई दिल्ली। देश की पेंशन प्रणाली पर पड़ रहे दबाव को कम करने के लिए जर्मनी के केंद्रीय बैंक ने कल सेवानिवृत्ति की आयु 2060 तक 69 वर्ष करने का फैसला किया है। ‘बुंडेसबैंक’ ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि जर्मनी की पेंशन प्रणाली पर भविष्य में बहुत दबाव पड़ेगा क्योंकि सेवानिवृत्त लोग दीर्घायु हैं जबकि जन्म दर कम बनी हुई है।

german old people

इस प्रस्ताव को लेकर केंद्रीय बैंक ने कहा, एक दीर्घायु कामकाजी जीवन निषिद्ध नहीं होना चाहिए। कानूनी रूप से सेवानिवृत्ति की आयु 2060 तक 69 वर्ष करने का फैसला किया गया है। वर्तमान समय में जर्मनी के कर्मचारियों की सेवानिृत्ति आयु 65 वर्ष है। सरकार की 2030 तक सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाकर 67 वर्ष करने की योजना है।

 

Related posts

सीरिया में हवाई हमला में 31 लोगों की मौत

shipra saxena

अमेरिकी सिंगर बॉब डिलन को साहित्य का नोबेल पुरस्कार

bharatkhabar

भारत और आस्ट्रेलिया फिन-टेक एवं लॉजिस्टिक्स, में सहयोग कर परस्पर विशेषज्ञता का लाभ ले सकते हैं-राष्ट्रपति

mahesh yadav