लाइफस्टाइल

सर्दियों में बच्चों के लिए कुछ इस तरह चुनें कपड़े

anil3 1 सर्दियों में बच्चों के लिए कुछ इस तरह चुनें कपड़े

नई दिल्ली। विंटर सीजन आते ही सबसे ज्यादा जिस बात की परेशानी आती है वो है हर रोज के लिए किस तरह के कपड़ों का चुनाव किया जाए। कपड़े कुछ इस तरह के हों कि बच्चे घर से बाहर निकलने के बाद भी सुरक्षित हों और उन्हें सर्दी से बचाया जा सके। बच्चों के कपड़े ऐसे हों जो कि गर्माहट देने के साथ-साथ आरामदायक भी हों। आप सर्दी के मौसम में बच्चों के लिए कुछ इस प्रकार के कपड़ों का चुनाव कर सकतें हैं-

anil3

– आजकल बाजार में लड़के और लड़कियां दोनों के लिए लेगिंग्स आने लगे हैं हो सके तो बच्चों को घर से बाहर निकलने के पहले इस तरह के कपड़े पहनााए जाएं जिससे वो सुरक्षित रहें। ये लेगिंग्स काफी कंफरटेबल भी होती हैं।

– बच्चे ज्यादा हैवी कपड़े पहनने से घबराते हैं और इरिटेट होते हैं। ऐसे में कूल हूडी वाले गर्म कपड़े उन्हें काफी भाते हैं। इन्हें पहनकर उन्हें खेलने कूदने में भी तकलीफ नहीं होती है।

– इस मौसम में ऐसे कपड़ों का चुनाव करें जिसमें पहले से कैप लगे हों जिससे तीन चार कपड़े पहनने की जरूरत नहीं पड़ती।

– बच्चों के लिए बोरिंग प्लेन कपड़ों को खरीदने के बजाय कूल ट्रेंडी कपड़े खरीदें। कार्टून प्रिंट, ब्राइट कलर उन्हें काफी अटरैक्ट करते हैं। इसलिए ऐसे कपड़ों का चुनाव करना ज्यादा उचित रहेगा।

 

Related posts

ज्यादा नहाना हो सकता है खतरनाक, इस बात का रखें ध्यान

Vijay Shrer

नहीं चाहते हैं वैवाहिक रिश्तों में दरार तो अपनाएं ये खास टिप्स

piyush shukla

नाशपाती को करें खान-पान में शामिल, दूर होंगी त्वचा से जुड़ी समस्या

Rahul