यूपी

उमा भारती ने अयोध्या में दिया मंदिर को लेकर बड़ा बयान

uma bharti उमा भारती ने अयोध्या में दिया मंदिर को लेकर बड़ा बयान

फैजाबाद। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती शनिवार देर शाम अयोध्या पहुंची। अयोध्या पहुंचने के बाद उमा ने स्थानीय नेताओं से मानस भवन में मुलाकात की। रविवार को राम लाल के दर्शन करने के बाद उमा ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया। उमा ने कहा कि कोर्ट भी इस बात को मान चुका है कि 1 तिहाई भाग मंदिर का है तो ये मुद्दा रह ही नहीं जाचा। बाकि जो भी बातें हैं वो आपसी बातचीत के बाद सहमति से खत्न की जा सकती है।

uma-bharti

नोटबंदी का इंतजार 100 सालों से

मोदी सरकार द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले पर बोलते हुए कहा कि देश की जनता को इस फैसले का इंतजार पिछले 100 सालों से था। कालेधन के खिलाफ कार्रवाई करके मोदी ने देश की जनता के 100 सालों के इंतजार को खत्म कर दिया है। विपक्षी पार्टियों पर निशना साधते हुए उमा ने कहा कि मोदी के इस फैसले से अखिलेश यादव और मायावती को परेशानी हो रही है।

rp_sanjeev-azad_faizabad संजीव आजाद, संवाददाता

Related posts

बुखार की चपेट में आया पूरा गांव, पिछले पंद्रह दिनों में हुई लगभग 7 लोगों की मौत   

mahesh yadav

लखनऊ में मोबाइल टेस्टिंग वैन की शुरुआत, अब घर बैठे कराएं टेस्‍ट     

Shailendra Singh

15 करोड़ लोगों को योगी सरकार देगी राहत, 20 मई से होगी शुरूआत

sushil kumar