Breaking News लाइफस्टाइल

नहीं चाहते हैं वैवाहिक रिश्तों में दरार तो अपनाएं ये खास टिप्स

relationship 4 नहीं चाहते हैं वैवाहिक रिश्तों में दरार तो अपनाएं ये खास टिप्स

नई दिल्ली। पति और पत्नी के रिश्तों के बीच प्यार और तकरार दोनों ही होता रहता है। ये वो रिश्ता होता है जिसमें आप अपने सुख दुख दोनों ही एक दूसरे के साथ साझा करते हैं। इस रिश्ते में नई-नई शादी हुई हो या फिर वैवाहिक जीवन में आपके कई साल गुजर गए हैं। रिश्तों की इस डोर पर आपके आस-पास के वातावरण का बहुत असर पड़ता है। लेकिन एक जगह ऐसी होती है कि अगर उसका वातावरण सामान्य रहे और वहां पर रोमांस के साथ एक दूसरे की बातें को दोनों समझें तो आपसी सहमति से रिश्ते की डोर काफी मजबूती से चलती है। ये जगह आपका अपना बेडरूम होता है, क्योंकि यहां पर पति और पत्नी के बीच किसी का दखल नहीं होता है।

relationship 4 नहीं चाहते हैं वैवाहिक रिश्तों में दरार तो अपनाएं ये खास टिप्स

शादी के बाद आपकी अपनी वैवाहिक जिन्दगी का आधार एक दूसरे का भरोसा और प्रेम के साथ रिश्तों के बीच आपसी समझ होती है। लेकिन इन सबके बीच अगर आप थोड़ा सा बदलाव ला सकते हैं तो आपके रिश्ते काफी बेहतर हो जाते हैं। खासतौर पर वो कमरा इस मामले में अहम भूमिका अदा करता है, जहां पर दोनों साथ रहते हैं। ज्योतिष और वास्तुशास्त्र के कुछ उपायों के जरिए आप अपने रिश्तों को और बेहतर बना सकते हैं।

1- बेडरूम में आपका बिस्तर उत्तर या उत्तर पूर्व अथवा दक्ष‌िण पश्च‌िम दिशा में होना चाहिए।
2- बेडरूम में टी बी, कम्प्यूटर और लैपटॉप जैसे उपकरणों को नहीं रखना चाहिए ।
3-बेडरूम का दरवाजा और आपका बेड आमने-सामने नहीं होना चाहिए।
4- बेडरूम में पूर्वजों और भगवान के पोस्टर या फोटो नहीं होने चाहिए।
5- बेडरूम में हो सकते तो लव बर्ड या रोमांटिक तस्वारों का जगह दें।
6- बेडरूम में अपने बेड पर डबल गद्दे की जगह सिंगल गद्दे का प्रयोग करें।
7- बेडरूम में अपने बेड की बेडशीट एक सप्ताह में जरूर बदल दें।
8- बेडरूम में फटे और पुराने बिस्तरों को नहीं रखना चाहिए।

Related posts

अल्पसंख्यकों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेगी सरकार, बीजेपी ने बताया हिंदू विरोधी

Breaking News

यूपी में फेक न्यूज़ फैलाना पड़ेगा भारी, सीएम ने दिए निर्देश

Aditya Mishra

एलओसी पर फिर पाकिस्तानी गोलीबारी, एक जवान शहीद

bharatkhabar