featured देश

पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश, दिखी आगामी बजट की तस्वीर

modi पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश, दिखी आगामी बजट की तस्वीर

नई  दिल्ली । 31 दिसम्बर की शाम 7 बजकर 30 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन दिया नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद दिए गए अपने संबोधन में पीएम ने वरिष्ठ नागरिको, गर्भवती महिलाओ किसानो ग्रामीण आवास, छोटे और मझोले उद्यमियों के लिए  कई योजनाओं की घोषणा की।

modi पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश, दिखी आगामी बजट की तस्वीर

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातेंः

  • भारत के सवा सौ करोड़ नागरिक नया संकल्प, नई उमंग, नया जोश, नए सपने लेकर स्वागत करेंगे।
  • दीवाली के तुरंत बाद देश ऐतिहासिक शुद्धि यज्ञ का गवाह बना।
  • जब हम कहते हैं कि- कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी, इस बात को देशवासियों ने जीकर दिखाया है।
  • भ्रष्टाचार, कालाधन, जालीनोट के खिलाफ लड़ाई में हिन्दुस्तान एक कदम भी पीछे नहीं रहना चाहता।
  • देशवासियों ने जो कष्ट झेला है, वो भारत के उज्जवल भविष्य के लिए नागरिकों के त्याग की मिसाल है।
  • हिंदुस्तान ने जो करके दिखाया है, ऐसा विश्व में तुलना करने के लिए कोई उदाहरण नहीं।
  • ये सरकार सज्जनों की मित्र है और दुर्जनों को सज्जनता के रास्ते पर लौटाने के लिए उपयुक्त वातावरण को तैयार करने के पक्ष में है देश की भलाई के लिए ईमानदारी के आंदोलन को और अधिक ताकत देने की जरूरत है।
  • आदतन बेईमान लोगों को भी अब टेक्नोलॉजी की ताकत के कारण, काले कारोबार से निकलकर कानून-नियम का पालन करते हुए मुख्यधारा में आना होगा।
  • गरीब, निम्न मध्यम वर्ग, और मध्यम वर्ग के लोग घर खरीद सकें, इसके लिए सरकार ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरों में इस वर्ग को नए घर देने के लिए दो नई स्कीमें बनाई गई हैं।
  • 2017 में घर बनाने के लिए 9 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज में 4 प्रतिशत की छूट और 12 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज में 3 प्रतिशत की छूट।
  • डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव सेंट्रल बैंक और प्राइमरी सोसायटी से जिन किसानों ने खरीफ और रबी की बुवाई के लिए कर्ज लिया था उस कर्ज के 60 दिन का ब्याज सरकार वहन करेगी और किसानों के खातों में ट्रांसफर करेगी।
  • अगले तीन महीने में 3 करोड़ किसान क्रेडिट कार्डों को RUPAY कार्ड में बदला जाएगा।
  • 7.5 लाख रुपए तक की राशि पर 10 साल तक के लिए सालाना 8 प्रतिशत का interest rate सुरक्षित किया जाएगा।
  • देश के युवाओं से, व्यापारी वर्ग से, किसानों से BHIM एप्प से जुडने की अपील।
  • भ्रष्टाचार औऱ कालेधन के खिलाफ इस लड़ाई को हमें रुकने नहीं देना है।

Related posts

जब सीएम योगी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर अखिलेश ने लगाई फटकार

Pradeep sharma

घूस लेने के मामले में IAS को बिहार से बाहर तबादला करने का आदेश

bharatkhabar

अब तक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकी ढेर, तनाव के बीच सेना का ऑपरेशन जारी

Rani Naqvi