दुनिया

जापान में 5.7 तीव्र भूकंप के झटके

Earthquake hit in Japan richter scale 5.7 जापान में 5.7 तीव्र भूकंप के झटके

टोक्यो। जापान में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। जापान की मौसम एजेंसी के अनुसार, यह भूकंप दोपहर 2.20 के आसपास आया। भूकंप की तीव्रता अमामी प्रांत में पांच से कम और कागोशिमा तथा ओकिनावा प्रांतों में चार मापी गई।

earthquake-hit-in-japan-richter-scale-5-7

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ऊराकावा और होकाइदो प्रांतों के समुद्री तट पर भी दोपहर 2.13 बजे के आसपास 5.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। मौसम एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी या परामर्श जारी नहीं किया है। अभी तक किसी नुकसान की भी सूचना नहीं है।

Related posts

2009 के बाद पहली बार उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से दागी मिसाइल

Rani Naqvi

फिर पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, भारतीय चौकियों पर दागे मोर्टार

Pradeep sharma

अलगाववादियों से बात कर सीमा पर बनाएं शांति का माहौल- इमाम

Pradeep sharma