वीडियो

विवादो में फस सकता है भजन, ‘बता मेरे यार सुदामा रे…’

pic1 विवादो में फस सकता है भजन, 'बता मेरे यार सुदामा रे...'

हरियाणा। कुछ समय पहले हरियाणा के सरकारी स्कूल की छात्राओं ने एक भजन गाया था। यह भजन रातों रात ही वायरल हो गया और लोगों को काफी पसंद भी आया। यह भजन है बता मेरे यार सुदामा रे…। लेकिन हाल ही में आई खबर के मुताबिक यह भजन विवादों में घिरता नजर आ रहा है। दरअसल, गिवाड़ा गावं के भजन गायक कृष्णलाल ने यह दावा किया है की इस भजन को उन्होने सन् 1984 में अपने फौजी भाई को समर्पित करते हुए लिखा था। साथ ही इसकी ऑडियो कैसेट भी रिलीज हो चुकी है और यह भजन एक किताब में भी प्रकाशित हो चुका है।

bhajan विवादो में फस सकता है भजन, 'बता मेरे यार सुदामा रे...'

यह भजन काफी समय पहले लिखा गया था और भजन की आखरी पंक्तियों में उन्होने अपने फौजी भाई और उसके बाद अपना नाम कृष्ण शर्मा जोड़ा था। साथ ही कृष्णलाल ने यह भी कहा की जिन बेटियों ने इस गाने को गाया है उनसे कोई शिकायत नहीं है। बेटियों की वजह से ही आज यह भजन पूरे भारत में मशहूर हो गया है। आगे कृष्ण ने कहा की दुख इस बात का है की जिसने यह भजन लिखा उसका ही नाम हटा दिया गया।

आपको बता दें की यह भजन हरियाणा की रहने वाली एक 14 साल की लड़की विधी और उसकी कुछ सहेलियों ने गाया था। देखते ही देखते यह भजन सोशल मीडिया पर छा गया और काफी वायरल भी हुआ।

Related posts

आखिर क्यों फुदक-फुदक के धड़कनों की चल रही है गिलहरियां?

shipra saxena

आंध्र प्रदेश के CM जगनमोहन रेड्डी की बहन को पुलिस ने उठाया कार समेत, देखें वीडियो

Rahul

यात्रियों से भरे प्लेन के वाशरूम में बनाए संबंध देखें पूरा वीडियो

piyush shukla