featured यूपी

तालिबानी बात-बात पर चलाते हैं गोली… गोरखपुर लौटे शैलेंद्र ने सुनाई दहशत की दास्‍तां    

तालिबानी बात-बात पर चलाते हैं गोली... गोरखपुर लौटे शैलेंद्र ने सुनाई दहशत की दास्‍तां    

गोरखपुर: एक सप्ताह पहले तक जिस घर में दहशत और चिन्ता की तस्वीरें थीं, अब वो बदल चुकी हैं। चौरी चौरा के रहने वाले शैलेन्द्र की अफगानिस्तान से वापसी ने उनके परिजनों के चेहरे की रौनक बढ़ा दी है। घर पहुंचने पर उनका मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया, जिसके बाद शैलेन्द्र शुक्ल ने सरकार और मीडिया को धन्यवाद दिया।

मां ने मिठाई खिलाकर किया स्‍वागत

शैलेन्द्र ने घर वापसी के साथ ही तालिबानी हूकूमत में बने माहौल की जानकारी भी साझा की। उनके मुताबिक तालिबानी बात-बात में गोली चला रहे हैं, जिसकी वजह से दहशत का माहौल है। शैलेन्द्र चौरी चौरा के राघोपट्टी गांव के निवासी हैं, उनकी वापसी पर उनकी मां ने मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया और साथ ही वापस कभी विदेश ना जाने देने की बात कही।

अफगानिस्‍तान में फंस गए थे शैलेंद्र शुक्‍ल

बता दें कि, शैलेन्द्र बीते 17 साल से विदेश में कार्यरत हैं। वह श्रीलंका, नाइजीरिया और ओमान में रह चुके हैं। बीते 16 जुलाई को वो सिर्फ ढाई महीने के लिए अफगानिस्तान गए और फंस गए। हालांकि, उनकी सकुशल वापसी हो गई है, लेकिन अभी भी गोरखपुर मंडल के करीब दो दर्जन लोग काबुल में फंसे हुए हैं।

Related posts

अब चप्पल पहन कर वाहन चलाने पर भी कटेगा चालान, जाने इस नए कानून के बारे में

Rani Naqvi

सलमान के परिवार पर कलंक, भाई ने किया कांड जाना पड़ सकता है जेल

mohini kushwaha

यूपी में मॉनसून की दस्‍तक, इन जिलों में पहले होगी बारिश  

Shailendra Singh