यूपी बिज़नेस

योगी राज में बेखौफ चोरों ने बैंक में लगाया सेंध करोड़ो पर हाथ साफ

aaaaaaaaa योगी राज में बेखौफ चोरों ने बैंक में लगाया सेंध करोड़ो पर हाथ साफ

गाजियाबाद। योगी राज मे  यूपी में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। बीजेपी चाहे जितना भी दावा करे लेकिन आये दिन कोई ना कोई घटनाए हो रही है। सोमवार को चोरों ने गाजियाबाद के एक बैंक में सेंध लगाकर करोंड़ो रुपये और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिए। बैंक कर्मचारी जब बैंक खोलकर अन्दर गये तो वहां की हालात को देखकर हैरान हो गए क्यूकि वहां पर चोरो ने सेंध लगाकर कर बैंक के सभी लाकरों को तोड़ दिए थे। बैंक  कर्मचारीयों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस इस घटना पर जांच शुरु कर दी है।

aaaaaaaaa योगी राज में बेखौफ चोरों ने बैंक में लगाया सेंध करोड़ो पर हाथ साफ

गाजियाबाद के मोदीनगर के पंजाब नेशनल बैंक मे चोरो ने सेंध लगाकर करोड़ो के माल पर बड़े आसानी से हाथ साफ कर दिया। हालांकि इसमे बैंक कर्मचारीयों की भी लापरवाही सामने आई है । जिसमें चोरो ने बैंक मे छत के रास्ते एक बड़ा सुरंग किया जिससे वे बैंक मे दाखिल हुए और  बैंक मे लगभग  जितने लाकर थे  सभी तालों को उन्होने तोड़ दिए और बैंक के लाकर  मे रखे सभी गहनों को उठा ले गए।

बैंक कर्मचारियों का कहना है कि बैंक मे रखे पूरे कैश को भी चोर ने अपने साथ लेकर चले गए। पुलिस के अनुसार चोरी कितने की हुई अभी कहना ठीक नही क्यूकि लाकर मे कितना लोगों का गहना था,इसका खुलाशा लाकर मालिक ही करेंगे। बैंक कर्मचारियों ने वैसे सभी लाकर मालिकों को बुला लिया है। पुलिस के अनुसार यह चोरी शनिवार की रात को ही हो गया था। चोर पूरे दिन आराम से बैंक मे लाकर तोड़ते रहे और रविवार की  रात को चोर वहां से फरार हो गए  लेकिन बैंक बंद होने के वजह से इसका पता सोमवार को चला।

पुलिस के अनुसार चोरो ने पहले से ही बैंक मे अच्छी तरीके से रेकी कर ली थी। और इसमें कुछ बैंक कर्मचारियों के भी हाथ होने की अशंका पुलिस जता रही है। क्यूकि जब चोरी हुआ तब बैंक का एलार्म भी खराब था। जिसकी वजह से वहां पर रह रहे लोंगो को कुछ भी पता नही चला। और तो और बैंक का सुरक्षा गार्ड भी वहां से नदारद था जिसकी पुलीस जांच शुरु कर दी है।

Related posts

कानपुर-लखनऊ हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, डंपर चालक की मौत

Shailendra Singh

गुजरात में जीत की खुशी मना रही बीजेपी के खिलाफ यूपी में बीटीसी और टीईटी के अभ्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

Rani Naqvi

RBI Penalty Bank: आरबीआई ने देश के तीन बड़े बैंकों पर की कार्रवाई, कुछ नियमों के उल्लंघन के चलते लगाया जुर्माना

Rahul