Breaking News featured देश भारत खबर विशेष यूपी राज्य

एक्शन में योगी सरकार, दहशत में अण्डरवर्ल्ड का परिवार

yogi mukhtar ansari एक्शन में योगी सरकार, दहशत में अण्डरवर्ल्ड का परिवार

ताबड़तोड़ कार्रवाई देख दहशत में है अंण्डरवर्ल्ड डॉन और उसके गुर्गे, खुद ही हटाने लगे अतिक्रमण व अवैध निर्माण

  • भारत खबर || लखनऊ

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के बाद अपराधियों में दहशत का माहौल है ऐसे में यूपी में बात करें तो योगी आदित्यनाथ की पुलिस द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही से गाजीपुर और मऊ में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का परिवार बेहद डरा हुआ है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंडरवर्ल्ड पर नकेल कसने के लिए बिल्कुल कड़े कदम उठाने के आदेश दिए हैं और अपराधियों में इसका असर अब देखने को मिल रहा है।

गाजीपुर में प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाही से दहशत में आए मुख्तार अंसारी के परिवार ने खुद ही अवैध कब्जे को हटाना शुरू कर दिया है। पिछले महीने सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि माफिया मुख्तार अंसारी के काले साम्राज्य के अंत का समय आ गया है। सूबे के चिन्हित अपराधियों के खिलाफ गैंग्सटर ऐक्ट के तहत कार्रवाई हो रही है। ऐसे अपराधियों की संपत्ति को जब्त करने के साथ ही अवैध निर्माण को नेस्तनाबूद किया जा रहा है।

यूपी के कई शहरों में है अण्डरवर्ल्ड डॉन की प्रॉपर्टी

आपको बता दें कि गाजीपुर सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में मुख्तार अंसारी की संपत्तियों का ब्यौरा तलाश कर पुलिस उस पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है इसी क्रम में गाजीपुर के लाल दरवाजा इलाके में मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम पर भवन का निर्माण किया जा रहा था। भवन के अवैध निर्माण को हटाने का आदेश एसडीएम कोर्ट से पारित किया जा चुका था ये निर्माण पारित किए गए नक़्शे के मुताबिक नहीं था।

प्रशासन अपनी टीम लेकर इससे पहले कि उस निर्माण को ध्वस्त करता अंसारी के परिवार ने खुद ही अवैध निर्माण को हटाना शुरू कर दिया भारी मात्रा में मजदूरों को बुलाकर निर्माणाधीन भवन को दोस्त करना शुरू कर दिया गया

अण्डरवर्ल्ड के खास गुर्गे सुरेश उर्फ लल्लन पर हुआ ऐक्शन

गुरुवार को ही मऊ में मुख्तार अंसारी गिरोह के खास गुर्गे सुरेश ऊर्फ लल्लन पर भी गैंग्सटर ऐक्ट के तहत ऐक्शन लिया गया। इस कार्रवाई के बारे में मऊ के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने बता, ‘जिले में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। मुख्तार अंसारी अवैध वसूली गैंग के सदस्य सुरेश सिंह पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसकी 9 गाड़ियों को सीज किया है, जिनकी कीमत 1 करोड़ 5 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है।’

गाजीपुर में इससे पहले अंसारी गैंग पर कार्रवाई के दौरान अंधऊ में हॉट मिक्स प्लांट और फतेउल्लाहपुर में अवैध निर्मित गोदाम को पुलिस पहले ही कब्जे में ले चुकी है। इसके साथ ही अंसारी बंधुओं के कई करीबियों के शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। अंसारी बंधुओं पर प्रशासन के सख्त ऐक्शन का असर साफ दिख रहा है।

Related posts

पिथौरागढ़ में बढ़े कोरोना की जांच का दायरा, जवानों की भी सैंपलिंग

Rani Naqvi

कोरोना से बचाव में कारगार साबित नहीं हुई Pfizer की वैक्सीन, वैक्सीनेशन के बाद हो रही उम्मीद से ज्यादा एलर्जिक

Aman Sharma

रेल बजट का आम बजट में शामिल होना फायदे का सौदा: शिव कुमार गुप्ता

Rahul srivastava