देश भारत खबर विशेष यूपी लाइफस्टाइल वीडियो

योगी सरकार में बदजुवान एसडीएम ने किसान को दी गाली, गेहूं क्रय केंद्र पर जबरन करवाया गिरफ्तार

sdm hardoi योगी सरकार में बदजुवान एसडीएम ने किसान को दी गाली, गेहूं क्रय केंद्र पर जबरन करवाया गिरफ्तार

हरदोई। शाहाबाद SDM रामप्रकाश ने अन्नदाता कहे जाने वाले किसान को गालियों से नवाजा और जेल भेजने की खुलेआम धमकी दी। शाहाबाद के एसडीएम रामप्रकाश की कार्यशैली के कारण पीड़ितों को ही गालियां मिलती नजर आ रही है। शाहाबाद मंडी के गेहूं क्रय केंद्र पर किसान को अभद्र भाषा में जेल भेजने की धमकी देने के मामले में क्षेत्र के किसानों में आक्रोश व्याप्त है।
दरअसल एसडीएम द्वारा जब पूंछा गया कि गेंहू किसका है, उनकी आवाज किसान नही सुन सका, तो साहब नाराज हो गए और उसे गालियां देने लगे, साथ ही उसे गाड़ी में बैठाकर जेल भेजने का फरमान भी सुनाया। इसके बाद साहब का गुस्सा नही उतरा तो किसान को गाड़ी में बैठाकर ले जाकर अपमानित भी किया। एसडीएम के इस कृत्य से क्षेत्र के तमाम किसानों में ऐसी तानाशाही के प्रति गहरा रोष है और ऐसे बिगड़ैल अधिकारी के रैवये को देखकर शासन से न्याय की गुहार है। -आशीष सिंह, हरदोई उत्तर प्रदेश

Related posts

मंहगी कार की मांग करने को लेकर बीजेपी के निशाने पर आई कर्नाटक सरकार

rituraj

कपिल मिश्रा ने लगाए केजरीवाल पर गंभीर आरोप, बताया अगला ‘प्लान’

Rani Naqvi

दो बच्चों की नीति वाली याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा ये निजी मामला

Vijay Shrer