featured खेल

WPL 2023 DC vs GG: जानिए कब-कहां और कैसे देखें गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच

wpl 1677920218 WPL 2023 DC vs GG: जानिए कब-कहां और कैसे देखें गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच

WPL 2023 DC vs GG: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का नौवां मैच गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा। ये मैच मुंबई के डी वाय पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें :-

Delhi Liquor Policy: केसीआर की बेटी कविता से प्रवर्तन निदेशालय कर रही पूछताछ

आइए आपको बताते हैं कि DC vs GG की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण कब-कहां और कैसे देख सकते हैं.

कब खेला जाएगा DC vs GG की महिला टीमों के बीच मुकाबला?
गुजरात जायंटस और दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमों के बीच 11 मार्च को मैच खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा DC vs GG की महिला टीमों के बीच मैच?
गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा DC vs GG की महिला टीमों के बीच मुकाबला?
गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। मैच से आधा घंटा पहले यानी 7 बजे टॉस होगा।

किस चैनल पर देख सकेंगे DC vs GG महिला टीमों के मैच का लाइव प्रसारण?
गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देखा जा सकता है। इसके अलावा जियो सिनेमा एप पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ी

गुजरात जायंट्स की टीम
स्नेह राणा (कप्तान), अश्विनी कुमारी, हरलीन देओल, सोफिया डंकले, हर्ली गाला, एशले गार्डनर, किम गार्थ, दयालन हेमलता, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, सबभिनेनी मेघना, मोनिका पटेल, शबनम एमडी, परुणिका सिसोसिया, अनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा, जॉर्जिया वेयरहम, लौरा वॉल्वार्ट.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम
मेग लैनिंग (कप्तान), तान्या भाटिया, एलिस कैप्सी, लैरा हैरिस, जासिया अख्तर, मैरिजाने काप, मीनू मणि, अपर्णा मंडल, तारा नौरिस, शिखा पांडेय, पूनम यादव, अरुंधित रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्ज, टीटस साधू, शेफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, राधा यादव.

Related posts

Punjab News: स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर विस्फोट होने से एक व्यक्ति घायल, 36 घंटों में दूसरी घटना

Rahul

बुलंदशहर हिंसाः 4 आरोपी हुए कोर्ट में हाजिर, 1 को पुलिस ने किया गिरफ्तार

mahesh yadav

2022 में जनता भाजपा सरकार की विदाई यात्रा निकालेगी: अंशु अवस्थी

Shailendra Singh