featured खेल

WPL 2023: 4 मार्च से होगी विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत, गुजरात और मुंबई के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला,

WPL Auction 3 WPL 2023: 4 मार्च से होगी विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत, गुजरात और मुंबई के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला,

WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग के पहले संस्करण की शुरुआत 4 मार्च से होगी। पहले सीजन का ओपनिंग मैच गुजरात और मुंबई के बीच खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें :-

Assembly Election Results 2023: नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में मतगणना जारी, त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा आगे 

दोनों टीमों के बीच यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस लीग का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को बेब्रोन स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि मुंबई के लिए हरमनप्रीत कौर टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगी। वहीं गुजरात की कप्तानी का जिम्मा अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बेथ मूनी के हाथ में रहेगा।

आपको बता दें कि गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देगी। दरअसल, यह इस लीग का पहला मैच होगा ऐसे में महिला क्रिकेट के जगत के लिए यह बहुत बड़ा दिन होगा।

मुंबई इंडियंस का स्कॉवड
धारा गुज्जर, जिनतिमानी कलिता, प्रियंका बाला, हीथर ग्रैहम, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हुमैरा क़ाज़ी, अमेलिया केर, हेली मैथूस, पूजा वस्त्राकार, यास्तिका भाटिया, नैट स्कीवर, साइका इशके, इसी वोंग, क्लो ट्राईऑन, नीलम बिष्ट, सोनम यादव।

गुजरात जाएंट्स स्कॉवड
एशले गार्डनर, बेथ मूनी(कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, स्नेह राणा, एनाबेल सदरलैंड, डियांड्रा डॉटिन, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सबबिनेनी मेघना, हर्ले गाला, परुणिका सिसोदिया, सोफिया डंकले, सुषमा वर्मा, तनुजा कंवर. हरलीन देओल, अश्वनी कुमारी, दयालन हेमलता, शबनम शकील।

Related posts

गुजरात चुनाव: बीजेपी ने की अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी

Rani Naqvi

फलों को कभी भी ना खायें खाली पेट, झेलने पड़ सकते हैं कई नुकसान

Kalpana Chauhan

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के आकड़े जारी, 24 घंटे में आए सिर्फ इतने केस

Shailendra Singh