खेल

विश्व टीम स्क्वैश चैम्पियनशिप: भारत ने ऑस्ट्रिया को 3-0 से मात दी

world team squash championship

नई दिल्ली। भारत ने विश्व स्क्वैश फेडरेशन (डब्ल्यूएसएफ) द्वारा आयोजित विश्व टीम स्क्वैश चैम्पियनशिप के पहले दिन ऑस्ट्रिया को 3-0 से मात दी। भारत ने इस मैच के लिए अपने नंबर एक खिलाड़ी सौरव घोषाल को आराम दिया और विक्रम मल्होत्रा, हरिंदर पाल संधू और महेश मनगांवकर को कोर्ट में उतारा।

world team squash championship
world team squash championship

बता दें कि पहले मैच में महेश ने पॉल मैरिंगर को 11-0, 11-6, 11-1 से हराकर जीत से भारत की शुरूआत की। दूसरे मैच में हरिंदर ने जैकब डिंबर्गर को 11-9, 11-6, 11-6 से शिकस्त देकर भारत की बढ़त 2-0 कर दी। अंतिम मैच में विक्रम मल्होत्रा ने अकील रहमान को 11-6, 11-5, 11-1 से मात दी। भारतीय टीम अपने अगले मुकाबले में मलेशिया से भिड़ेगी।

Related posts

Asian Games Hangzhou 2023: फाइनल में गोल्ड से चूके दिव्या-सरबजोत, शूटिंग में भारत के हाथ आया सिल्वर

Rahul

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज हुए 31 के, उतार-चढ़ाव से भरा रहा करियर

lucknow bureua

वनडे सीरीज: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी भारतीय टीम

Rani Naqvi