featured दुनिया

फिलीपींस: सेना का C-130 विमान क्रैश, 40 लोगों को सुरक्षित बचाया गया

philipins फिलीपींस: सेना का C-130 विमान क्रैश, 40 लोगों को सुरक्षित बचाया गया

फिलीपींस में सेना का एक विमान क्रैश हो गया है, जिसमें 85 लोग सवार थे। फिलीपींस के सेना प्रमुख ने कहा कि C-130 विमान सैनिकों को लेकर जा रहा था, जो दक्षिणी हिस्से में क्रैश हो गया। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और अभी तक 40 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है।

मलबे में से लोगों को निकाला

सेना प्रमुख ने बताया कि सुलु प्रांत में C-130 के जलते हुए मलबे में से लोगों को निकाला गया। हालांकि उन्होंने इस घटना में हताहत लोगों की जानकारी नहीं दी, और ना ही ये बताया कि विमान में कितने लोग सवार थे।

रनवे से चूक गया विमान

बता दें ये हादसा सुलु प्रांत के जोलो द्वीप में हुआ। दरअसल सैन्य विमान लैंड करने की कोशिश कर रहा था और विमान रनवे से चूक गया इसी दौरान ये क्रैश हो गया। सेना प्रमुख सिरिलिटो सोबेजाना ने कहा कि मदद के लिए टीम मौके पर पहुंच गई हैं। हम इस बात की दुआ कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा जानें बचाई जा सकें। अभी तक इस हादसे में हताहत होने वाले लोगों की स्थिति को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है।

लोगों को सुरक्षित बचाने का काम जारी

बताया गया कि ये विमान पहाड़ी कस्बे पाटिकल के पास स्थित एक गांव में क्रैश हुआ। सिरिलिटो ने कहा कि ये घटना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सैन्य विमान दक्षिणी कागायन डी ओरो शहर से सैनिकों को ले जा रहा था। इस हादसे का शिकार हुए कम से कम 40 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। बाकी के लोगों को सुरक्षित बचाने का काम जारी है।

Related posts

नरेश अग्रवाल का मुंह काला कर सिर मूंडने वाले को मिलेगा इनाम- शारदा

Pradeep sharma

फेसबुक का सकारात्मक यूज न होने के कारण मार्क जुकरबर्ग झाड़ सकते हैं फेसबुक से पल्ला

Srishti vishwakarma

भारत-पाकिस्तान के सुधर रहे रिश्ते, पाक फिर से शुरू करेगा व्यापार…

Saurabh