September 23, 2023 11:31 pm
खेल

World Cup-2019: इशांत शर्मा बने रिजर्व खिलाड़ी, 30 मई से होगा घमासान

world cup 2019 World Cup-2019: इशांत शर्मा बने रिजर्व खिलाड़ी, 30 मई से होगा घमासान

एजेंसी, मुंबई। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कभी विश्व कप नहीं खेला, लेकिन उन्हें इस बात की खुशी जरूर मिलेगी कि इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया उन्हें रिजर्व खिलाडि़यों की लिस्ट में शामिल किया है। इशांत सहित रिषभ पंत, अंबाती रायुडू और नवदीप सैनी को विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाडि़यों की लिस्ट में रखा गया है।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘नवदीप सैनी रिजर्व तेज गेंदबाज में हमारी पहली पसंद होंगे जबकि इशांत शर्मा दूसरे विकल्प रहेंगे। इशांत को इंग्लिश परिस्थिति में गेंदबाजी का अनुभव हासिल है और वह इस समय शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।’
बता दें कि मौजूदा आईपीएल में इशांत शर्मा दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने 10 मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं। वैसे लंबे कद के तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया की तरफ से 80 वन-डे खेलकर 115 विकेट लिए हैं। वह टेस्ट टीम के नियमित सदस्य हैं।

Related posts

विशाखापट्टनम एकदिवसीय : कीवी टीम के सामने 270 रनों का लक्ष्य

Rahul srivastava

आमने-सामने हुए विराट और गांगुली, विराट ने दादा को कहा झूठा

Rahul

आईपीएल: जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी दिल्ली, कोलकाता से होगा मुकाबला

lucknow bureua