featured खेल दुनिया देश

कबड्डीः भारत ने पाकिस्तान को कड़ी शिकस्त देकर सेमी फाइनल में जगह पक्की की

kabddi कबड्डीः भारत ने पाकिस्तान को कड़ी शिकस्त देकर सेमी फाइनल में जगह पक्की की

भारत ने दुबई के अल अस्ल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में छह देशों के कबड्डी मास्टर्स प्रतियोगिता में अपना वर्चस्व जारी रखते हुए अपने-अपने ग्रुप से सेमीफाइनल में जगह बनाई। गौरतलब है कि विश्व चैंपियन भारत और उपविजेता ईरान ने अपने वर्चस्व को बरकरार रखा है।

 

kabddi कबड्डीः भारत ने पाकिस्तान को कड़ी शिकस्त देकर सेमी फाइनल में जगह पक्की की

ईरान ने दक्षिण कोरिया को 31-27 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई

भारत ने ग्रुप-ए के अपने मुकाबले में पाकिस्तान को 41-17 से हराया है। जबकि ईरान ने दक्षिण कोरिया को 31-27 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारतीय टीम अगले ग्रुप मुकाबले में 26 जून को केन्या के खिलाफ खेलेगी। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए केन्या को हराना होगा।

फीफा वर्ल्ड कपः पुर्तगाल ने ईरान से तो स्पेन ने मोरक्को से ड्रॉ मैच खेल

भारतीय कबड्डी टीम पाकिस्तान पर भारी पड़ी

आपको बता दें कि सोमवार को एक बार फिर भारतीय कबड्डी टीम पाकिस्तान पर भारी पड़ी।भारत की ओर से कप्तान अजय ठाकुर और ऋषांक देवदिगा ने 6-6 अंक अर्जित किए। गौरतलब है कि पाकिस्तान को 17वें मिनट में बड़ा झटका लगा।जब उसके कप्तान नासिर अली को चोटिल होकर बाहर जाना पड़ा। हालांकि वे दूसरे हाफ में वापसी की।

भारत ने चैंपियनशिप के उद्धाटन मुकाबले में उसे 36-20 से मात दी थी

हाफ टाइम तक भारतीय टीम 18-9 से आगे रही। दूसरे हाफ में रोहित की जगह मोनू गोयत को उतारा जो 7 रेड पॉइंट के साथ जम गए। मालूम हो कि भारतीय टीम ने लगातार दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी। पहले भारत ने चैंपियनशिप के उद्धाटन मुकाबले में उसे 36-20 से मात दी थी। भारत की चैंपियनशिप में लगातार तीसरी जीत है। बताते चलें कि भारत ने दूसरे मुकाबले में केन्या को 48-19 धूल चटाई थी।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

शरीर को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो अपनाएं गांधी डाइट

piyush shukla

मध्यप्रदेशः मुख्यमंत्री चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

mahesh yadav

मुजफ्फरपुर कोर्ट ने 7 अक्टूबर को बॉलीवुड की आठ हस्तियों को किया तलब

Trinath Mishra