यूपी

महिलाओं ने शराब बंदी के खिलाफ सदर सांसद को सौंपा ज्ञापन

hardoi 9 महिलाओं ने शराब बंदी के खिलाफ सदर सांसद को सौंपा ज्ञापन

हरदोई। शहर की कुछ महिलाओं ने सदर सांसद अंशुल वर्मा के आवास पर पहुंचकर बस्ती के बीच में खुले शराब के ठेके को बंद कराने की मांग की। जिसके बाद सांसद अंशुल वर्मा ने जिला अधिकारी को फोन पर जानकारी भी दी।

hardoi 9 महिलाओं ने शराब बंदी के खिलाफ सदर सांसद को सौंपा ज्ञापन

मामला थाना कोतवाली शहर के पैनी पुरवा का है। महिलाओं का कहना है। कि पहले एक देसी शराब का ठेका था। मगर अब तीन शराब ठेके खुल गए है। जिसके कारण शराब पीकर लोग गाली गलौज तक करते हैं।

महिलाओं ने बताया कि शराबी घर से निकलने वाली महिलाओं पर भी छीटा कसी करते रहते है। जिस कारण महिलाओं ने कई बार जिला प्रशासन से भी शिकायत की मगर जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया। जिसके बाद महिलाओं ने आज सदर सांसद अंशुल वर्मा के आवास पर पहुंचकर ज्ञापन दिया। और जल्द से जल्द तीनों ठेकाओ को बस्ती से बाहर करवाने की मांग की है।
rp ashish singh Hardoi Up महिलाओं ने शराब बंदी के खिलाफ सदर सांसद को सौंपा ज्ञापन आशीष कुमार सिंह, हरदोई

Related posts

UP Assembly Election 2022: राजभर बोले- बड़ी पार्टियों के पास वोट नहीं, अब हम…

Shailendra Singh

28 घंटे बाद भी प्रियंका हिरासत में, ट्वीट कर पीएम मोदी से पूछे सवाल

Neetu Rajbhar

लखनऊ: पूर्व सीएम बोले यूपी के पुलिस पर भरोसा नहीं

Shailendra Singh