featured देश

घुसपैठ का जायजा लेने के लिए केंद्रीय दल जाएगा कश्मीर

SRINAGAR 01 घुसपैठ का जायजा लेने के लिए केंद्रीय दल जाएगा कश्मीर

नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर में फिदायीन आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आठ जवानों के शहीद होने के बाद रविवार को सरकार ने कहा कि एक केंद्रीय दल राज्य का दौरा करेगा। इस दल का मकसद सीमापार से आतंकियों की घुसपैठ रोकने की संभावना तलाशना है। गृह मंत्रालय के एक बयान में यहां कहा गया है कि इस दल में सचिव (सीमा प्रबंधन) सुशील कुमार, विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) महेश कुमार सिंगला और संयुक्त सचिव (कश्मीर) ज्ञानेश कुमार होंगे। यह दल मंगलवार को राज्य का दौरा करेंगे।

SRINAGAR 01

बयान में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस टीम को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने शनिवार को पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ के जवानों की बस पर गोलीबारी की जिसमें आठ जवान शहीद हो गए और 22 अन्य घायल हैं। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी भी मारे गए।

(आईएएनएस)

Related posts

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कफला रोककर की रास्ते में घायल लोगों की मदद

Rani Naqvi

देशभर में धूमधाम से मनाया गया दशहरा, किया गया रावण दहन, लोगों में दिखा उत्साह

Rahul

हाथरस कांडः सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश, हाईकोर्ट की निगरानी में हो सीबीआई जांच

Trinath Mishra