featured राजस्थान

बीजेपी विधायक ने कहा, ‘कोटा में नहीं उतरने देंगे पीएम का प्लेन’

Bhwani singh बीजेपी विधायक ने कहा, 'कोटा में नहीं उतरने देंगे पीएम का प्लेन'

कोटा। भारतीय जनता पार्टी में अपने ही लोगों की तरफ से विरोध के स्वर उठने की घटनाएं कोई नई नहीं है, लगातार किसी ना किसी नेता के विवादित बयानों की सफाई पार्टी के बड़े नेताओं को देनी पड़ती है। ऐसी ही एक बीजेपी विधायक के विवादित बोल का मामला सामने आ रहा है जिसमें उन्होंने किसी और नहीं देश के प्रधानमंत्री पर ही निशाना साधा है और कहा है कि वह कोटा में पीएम का विमान उतरने नहीं देंगे।

Bhwani singh बीजेपी विधायक ने कहा, 'कोटा में नहीं उतरने देंगे पीएम का प्लेन'

राजस्थान के कोटा शहर से बीजेपी विधायक भवानी सिंह राजावत ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर जनता के लिए कोटा को बेहतर हवाई संपर्क नहीं दिया गया तो वह किसी भी वीआईपी के विमान को उतरने नहीं देंगे। उन्होंने कहा है कि यहां के लोग पासपोर्ट का क्या करेंगे जब यहां पर शहर की दूसरी जगहों से हवाई कनेक्टीविटी नहीं है। पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भवानी सिंह ने कहा है कि जनता को उसका एयरपोर्ट नहीं मिल जाता तब तक किसी भी विमान को यहां पर लैंड नहीं करने देंगे।

इससे पहले भी विवादों में रहे हैं भवानी सिंह-  इससे पहले भी भवानी सिंह भाजपा के खिलाफ बयानबाजी कते रहे हैं, नोटबंदी की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद 17 नवंबर को दिए गए एक बयान में भवानी सिंह ने कहा था कि नोटबंदी के निर्णय को आधिकारिक तौर से घोषित करने से पहले अडानी और अंबानी को बताया था। भवानी सिंह ने कहा था कि नोटबंदी की घोषणा से पहले इन लोगों को हिंट दे दिया गया था, और उन लोगों ने अपने पैसों को ठिकाने लगा दिया था। भवानी सिंह के बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि जिन नोटों को बाजार में लाया गया है वह बहुत ही घटिया क्वालिटी के हैं।

 

Related posts

यूपी में 100 के पार हुआ विधानसभा चुनाव-2022 का पारा,सपा विधायक का वीडियो वायरल

Rani Naqvi

कपिल ने सुनील को छोड़ फिर ट्वीटर पर बोला इस एक्टर का कहा…

mohini kushwaha

नोएडा पुलिस ने हथियार तस्कर गैंग का किया पर्दाफाश, यूपी सहित इन राज्यों में करते थे सप्लाई

Shailendra Singh