featured दुनिया

कोरोना काल में थाईलैंड की इस अनोखी शादी की क्यों हो रही चर्चा?

shadi 2 कोरोना काल में थाईलैंड की इस अनोखी शादी की क्यों हो रही चर्चा?

अपनी रंगीन रातों के लिए दुनियाभर में मशहूर थाईलैंड एक बार फिर से चर्चा में आ गया है।
इस बार थाईलैंड की चर्चा का विषय वहां की अनोखी शादी है।

shadi 1 कोरोना काल में थाईलैंड की इस अनोखी शादी की क्यों हो रही चर्चा?
जी हां कोरोना के चलते जहां एक तरफ पूरी दुनिया लॉकडाउन का स्थिति में है तो वहीं दूसरी तरफ थाईलैंड में एक ऐसी शादी हुई जहां पर दुल्हा-दुल्हान के साथ कई सारे बाराती और घराती आये, लेकिन किसी ने भी एक साथ बैठकर खाना नहीं खाया बल्कि मेहमानों के लिए दुल्हा-दुल्हन की तरफ से खाने का अनोखा इंतजाम किया गया था।

जो भी लोग शादी में शामिल हुए सभी लोगों को विशेष तरह के टिफिन दिए गये जिसमें शादी में बना हुआ भोज था।

जिसका वीडियो अब वायरल हो गया है। शादी में कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिग का पूरी तरह से इंतजाम किया गया था।

जिसे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है। वीडियो के वायरल होते ही लोगों की तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं हैं।

आपको बता दें, थाईलैंड में कोरोना वायरस का असर बेहद कम है। थाईलैंड में कोरोना वायरस के अब तक कुल 3040 मामले सामने आए हैं। यहां 56 लोगों की मौत हो चुकी है।

https://www.bharatkhabar.com/important-meeting-between-pm-modi-and-minister-amit-shah-regarding-lockdown-5/

थाईलैंड की तरफ से कोरोना से निबटने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। ये शादी भी इसी का एक खूबसूरत नमूना है।

Related posts

लखनऊः ग्लोबल पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने में यूपी का अहम योगदान, अमेरिका के साथ व्यापारिक रिश्ते भी होंगे मजबूत, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

राजस्थान: चुनाव से पहले ही कांग्रेस और बीजेपी में मचा कलह, क्या होगा जनता पर असर

mohini kushwaha

Delhi News: रजोकरी फ्लाईओवर के पास सवारियों से भरी बस पलटी, दो घायल

Rahul