featured Breaking News देश

किसके हाथ लगेगी ‘अम्मा’ की सीट, उपचुनाव की काउंटिंग जारी

RK NAGAR किसके हाथ लगेगी 'अम्मा' की सीट, उपचुनाव की काउंटिंग जारी

चेन्नई। तमिलनाडु के आरके नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं। काउंटिंग बूथ पर सुबह से भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। 8 बजे से काउंटिंग शुरु हो गई और लोगों में जबरदस्त दिलचस्पी है। बता दें कि इस दिलचस्पी की वजह ये है कि चेन्नई की ये सीट पूर्व मुख्समंत्री जे जयललिता के निधन के बाद खाली हुई थी।

 

RK NAGAR किसके हाथ लगेगी 'अम्मा' की सीट, उपचुनाव की काउंटिंग जारी

इस सीट पर 21 दिसंबर को चुनाव कराया गया था।ये चुनाव दो धड़ों में बंटी एआईएडीएमके के लिए साख का सवाल बन गया है।उपचुनाव में 59 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य रूप से मुकाबला मधुसूदनन, मरूथुगनेश और टीटीवी दिनाकरण के बीच है। यहां रिकॉर्ड 77% मतदान हुआ था। इस मतदान के बाद यहा बड़ा सियासीउलटफेर देखने को मिलेगा। जहां एक तरफ डीएमके और एआईएडीएमके लिए नाक का सवाल है वहीं दिनाकरण भी पूरा जोर लगा रहैं हैं।

गौरतलब है कि जयललिता के निधन के बाद शशिकला को पार्टी की कमान सौंपी गई थी, लेकिन भ्रष्टाचार में दोषी पाए जाने के बाद सत्ता उनके हांथों से छीन ली गई।इसके बाद पलानीसामी ने पन्नीरसेल्वम के साथ मिलकर पार्टी की कमान संभाल ली।

Related posts

तालाब पर मिला अवैध कब्जा, मेयर ने हटाने के दिए आदेश

sushil kumar

पहले दिन , वंदे भारत ट्रैन वाराणसी 1 घंटा 25 मिनट देरी से पहुंची

bharatkhabar

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने चीन को दिया कड़ा संदेश

Breaking News