featured देश

अब सांसद ने मुलायम से कहा, बता दीजिए क्या कहा था मोदी के कान में…

modi and mulayam अब सांसद ने मुलायम से कहा, बता दीजिए क्या कहा था मोदी के कान में...

नई दिल्ली। सदन में बजट सत्र के आखिरी दिनों में जीएसटी विधेयक पर चर्चाएं हो रही है जिसके कारण सदन में बहस कम और सुनवाई ज्यादा हो रही है। लेकिन जीएसटी विधेयक पर बुधवार को सदन में चर्चा के बीच ठहाके लगने लगे। दरअसल जैसे ही समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव सदन को संबोधत करने के लिए खड़े हुए तो कुछ सांसदों ने सवाल करना शुरू कर दिया कि आखिर योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के कानों में क्या कहा था।

modi and mulayam अब सांसद ने मुलायम से कहा, बता दीजिए क्या कहा था मोदी के कान में...

कुछ सांसदों द्वारा सवाल किए जाने के बाद पूरा लोकसभा ठाहकों की आवाज से गूंज उठा। सदन को संबोधित करते हुए मुलायम ने इस बात का जवाब तो नहीं दिया लेकिन उनकी बातों से ये जरूर लगा कि वो नतीजों से नाखुश है। मुलायम ने कहा, ‘हमने भी चुनावी वायदे किए और आज कोई सदन में खड़ा होकर बता दे कि एक भी ऐसा वायदा जो हमने पूरा न किया हो, हमने जो कहा वो किया अब आपकी बारी है।’

सभा को संबोधित करते हुए मुलायम ने आंकड़े पेश करते हुए कहा, ‘आप लोगों ने झूठे वायदे किए, हम लोग भी जीते 77 में, फिर 80 में क्या हुआ, बुरी तरह हारे और 84 में क्या हुआ एक दम कांग्रेस जीत गई फिर 89 में क्या हुआ हार गए तो ये सब चलता रहता है।’ जनता के मन को कोई नहीं पढ़ पाया है चुनावों में हार जीत का सिलसिला हमेशा जारी रहता है अगर आज इस पार्टी की सत्ता है तो अगले चुनावों में जनता किसी और पार्टी को बहुमत देकर सत्ता की कुर्सी तक पहुंचाएगी।

सदन को संबोधित करते हुए मुलायम जब मोदी सरकार पर हमलावर थे तो उनके पीछे बैठे सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम ने उनकी चुटकी लेते हुए पूछा कि मोदी जी के कान में क्या कहा था, बता दीजिए न। हालांकि मुलायम ने इस सवाल को अनसुना करते हुए अपने संबोधन को जारी रखा। सदन को संबोधित करते हुए मुलायम ने जीएसटी पर अपना पक्ष रखा।

Related posts

बुंदेलखण्ड से चुनाव लड़ने को तैयार हैं अखिलेश यादव

kumari ashu

बच्चों को कमांडो की तरह प्रशिक्षण देता है गुरुकुल: योगेश शास्त्री

Trinath Mishra

हाईवे पर रात भर वाहन रौंदते रहे महिला का शव, सुबह मिला कपड़े से लिपट सिर्फ कंकाल

Shailendra Singh