featured देश

फेस्टिवल सीजन पर स्पेशल ट्रेनें चला रहा पश्चिम रेलवे, इतनी तारीख से बुकिंग शुरू

लखनऊ आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, कल से यह 4 ट्रेने फिर दौड़ेंगी पटरी पर

त्योहार के सीजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेनें विशेष किराये पर चलेंगी। त्योहारों का सीजन चल रहा है और लोग एक जगह से दूसरी जगह यात्रा कर रहे हैं। पिछले साल कोरोना महामारी के बीच भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने कई ट्रेनों को बंद कर दिया था, जो अब पटरी पर लौट रही हैं।

ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को दिवाली, भाई दूज, छठ पर घर जाने में आसानी हो सकती है। पश्चिम रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बांद्रा टर्मिनस से हजरत निजामुद्दीन, मुंबई सेंट्रल से बनारस और मुंबई सेंट्रल से भागलपुर के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इन ट्रेनों से यात्रा करने के लिए आरक्षित टिकट की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट से की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए रेलवे इंक्वायरी की वेबसाइट http://www.indianrail.gov.in/enquiry पर लॉग इन कर सकते हैं।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, मानकनगर, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, मुंगेर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

इस ट्रेन की बुकिंग 25 अक्टूबर, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और IRCTC की वेबसाइट पर शुरू होगी।

Related posts

मात्र ₹8 में 4GB इंटरनेट और मुफ्त कॉलिंग सिर्फ इस प्रीपेड प्लान पर, जानें कैसे

Aditya Mishra

देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 17 हजारे पार, 24 घंटों में 1,553 नए मामले आए सामने

Rani Naqvi

शोध में आया सामने, पूर्णिमा की रात को सबसे ज्यादा होते हैं हादसे

Breaking News