Breaking News दुनिया

हम पाक में मंदिरों को तोडने नहीं देंगे: सईद

Hafiz Said हम पाक में मंदिरों को तोडने नहीं देंगे: सईद

इस्लामाबाद। प्रतिबंधित कट्टरपंथी संगठन संगठन जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद ने कहा है कि उनका संगठन पाकिस्तान में मंदिरों एवं गैर-मुस्लिमों के अन्य पवित्र धार्मिक स्थानों का विध्वंस नहीं होने देगा। सिंध प्रांत के मतली में एक एक सभा को संबोधित करते हुए सईद ने कहा कि मुस्लिमों की ये जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने हिंदू भाइयों के पवित्र स्थलों की रक्षा करें, किसी को उन्हें तोडऩे न दें।

Hafiz Said

जमात उद दावा संगठन के प्रमुख ने अपने संबोधन के दौरान यह चेतावनी दी कि हम लोग देश में मंदिरों और गैर-मुस्लिमों के अन्य पवित्र स्थलों को नहीं तोडऩे देंगे। हाफिज सईद ने उन आरोपों को खारिज कर दिया कि भारत से सटे हुए पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थार क्षेत्र में मदरसों की शुरआत करके उनका संगठन चरमपंथ को बढ़ावा दे रहा है।

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार सईद ने कश्मीरी मुस्लिमों के प्रति अपने समर्थन का संकल्प जताया। उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ की सरकार भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ और अन्य राज्य विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई में चुस्ती नहीं दिखा रही है।

Related posts

जाने क्यों नागरिकता संशोधन बिल पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी

Rani Naqvi

जैन मुनि का कबूलनामा, ‘लड़की की सहमति से बनाया संबंध’

Pradeep sharma

रेप के आरोपी बीजेपी विधायक ने पीड़ित के परिवार को बताया ‘निन्न स्तर के लोग’, सीएम योगी ने लगाई फटकार

rituraj