featured देश

माध्यमिक परीक्षा का परिणाम घोषित, 85.65 फीसदी छात्र सफल

ty 6 माध्यमिक परीक्षा का परिणाम घोषित, 85.65 फीसदी छात्र सफल

कोलकात्ता: माध्यमिक परीक्षा 2017 के परीक्षाफल शनिवार की सुबह घोषित कर दिए गए। पश्चिम बंगाल शिक्षक परिषद के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने कार्यालय में नतीजे प्रकाशित किए। परीक्षा 85.65% छात्रों को कामयाबी मिली है। सफलता का दर पिछले साल की तुलना में 2.19% अधिक रहा है। सीएम ममता बनर्जी ने सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं।

ty 6 माध्यमिक परीक्षा का परिणाम घोषित, 85.65 फीसदी छात्र सफल

परीक्षा परिणाम में अन्वेषा पाइन 690 अंकों के साथ पूरे राज्य में टॉपर रहीं। संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर मोजांबेल हक (689) और अनिर्वाण खाड़ा (698) रहे। तीसरे स्थान पर दीप्तेश पाल रहे, चौथे स्थान पर दो छात्र रहे। वहीं, पांचवें स्थान पर तीन छात्र रहे। छठे स्थान पर सात छात्र रहे और आठ छात्रों को सातवां स्थान मिला। जबकि 11 छात्रों ने आठवां स्थान प्राप्त किया। वहीं, अलीपुर संशोधनागार से भी दो परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

पूर्व मेदिनीपुर में सबसे अधिक छात्र उत्तीर्ण रहें, यहां उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 96.06 रहा। दूसरे स्थान पर दच्छिण 24 परगना और तीसरे स्थान पर पश्चिम मेदिनीपुर रहा। नदिया में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत 82.03 रहा। यहां 10 लाख 61 हजार 123 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। कोलकाता में सफल प्रत्याशियों का प्रतिशत 88.93 रहा।

परिषद की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मोबाइल और वेबसाइट के माध्यम से भी माध्यमिक के नतीजे जाने देखें जा सकते हैं। इसके लिए अपने मोबाइल पर डब्ल्यूबी-10 लिखकर अपना रोल नम्बर लिखना होगा और इसे 54242, 56263, 58888 और 5676750 पर भेजना होगा।
इसके अलावा इन पर भी देख सकते हैं रिजल्ट
www.wbbse.org

www.wbresults.nic.in

www.examresults.net

www.exametc.com

www.indiaresults.com

www.knowyourresult.com

www.schools9.com

www.indiaccess.com

www.resultout.com

Related posts

25 अक्टूबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Nitin Gupta

रेप पीड़िता को 10 लाख का मुआवजा दे केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट

Rani Naqvi

चाचा-भतीजा फिर आमने सामने, अखिलेश ने सौंपी 403 प्रत्याशियों की लिस्ट

bharatkhabar