देश

दिल्ली के बाद अब पुडुचेरी में एलजी बनाम सीएम, किरण बेदी ने पलटा सीएम का फैसला

Kiran bedi दिल्ली के बाद अब पुडुचेरी में एलजी बनाम सीएम, किरण बेदी ने पलटा सीएम का फैसला

पुडुचेरी। राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग का जंग पूरे देश में चर्चा का विषय बना था, इसके बाद अब नया मामला पुडुचेरी का है जहां पर सीएम वी. नारायणसामी और उपराज्पाल किरण बेदी आमने सामने आ गई हैं। खबरों के मुताबिक बेदी ने सीएम के उस आदेश को रद्द कर दिया है जिसमें उन्होंने आधिकारिक कामकाज के लिए सोशल मीडिया पर रोक लगाई थी।

Kiran bedi दिल्ली के बाद अब पुडुचेरी में एलजी बनाम सीएम, किरण बेदी ने पलटा सीएम का फैसला

किरण बेदी ने ट्वीट कर बताया है कि पुडुचेरी को यदि प्रगतिशील रहना है तो संचार में पीछे प्रतिगामी नहीं हो सकते। महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू करने तथा उनका प्रचार करने के लिए सरकारी अधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा सकता है, और किया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि 31 दिसंबर को सीएम नारायणसामी ने एक सर्कुलर जारी कर कहा था कि कामकाज के दौरान अधिकारी सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करेंगे, इसमें दलील दी गई है कि वॉट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मिडिया का सर्वर देश के बाहर है और इन पर आधिकारिक डाटा लीक होने का खतरा रहता है। इसका विरोध कर किरण बेदी ने इस सर्कुलर को खारिज कर दिया है।

Related posts

जम्मू-कश्मीर:कुलगाम के जेके बैंक में हुआ आतंकी हमला, 2 लोग घायल

rituraj

तीन तलाक पर आजम खान का बयान कहा, ‘हम सिर्फ अल्लाह के कानून को मानेंगे’

mahesh yadav

बजट की समस्या के कारण ग्रामीण इलाकों में नहीं हो पा रहा जन्म-मृत्यु का पंजीकरण

Trinath Mishra