Breaking News featured दुनिया

नेपाल: राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, भंडारी प्रबल दावेदार

nepal election 00000 नेपाल: राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, भंडारी प्रबल दावेदार

काठमांडू नेपाल में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान शुरू हो गया है। इस बार सीधा मुकाबला देश की मौजूदा राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी राष्ट्रपित के दूसरे कार्यकाल और लक्ष्मी राय के बीच में ठक्कर हो रही है। हालांकि भंडारी का दोबारा राष्ट्रपति बनना तय माना जा रहा है। वहीं अगर भंडारी राष्ट्रपति का चुनाव जीत जाती हैं तो वो संघीय नेपाल की पहली राष्ट्रपति बन जाएंगी। इसके अलावा नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति भी बन जाएंगी। नेपाल के चुनाव आयोग के प्रवक्ता नवराज ढ़काल ने बताया कि चुनाव परिणाम शाम तक आ जाएंगे।  गरुवार के मतदान में, संघीय संसद से कुल 330 नेताओं और प्रोविंशियल काउंसिल से 550 नेता मतदान करने के योग्य हैं।nepal election 00000 नेपाल: राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, भंडारी प्रबल दावेदार

वर्तमान में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव से 275 नेता और नेशनल असेंबली से 59 नेता हैं। संघीय संसद के विधायक का वोट भार 79 है, जबकि यह प्रांतीय परिषद के 48 सांसद हैं। गणना के अनुसार वोटों का संयुक्त वोट भार अब 26,000 और 70 है। प्रांतीय परिषद के कुल 549 सांसद नए राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए मतदान करेंगे, जिसमें कुल 26,352 वोट होंगे। वाम गठबंधन से वर्तमान राष्ट्रपति भंडारी के पक्ष में 33,575 वोट डाले जाने की उम्मीद है। मुख्य विपक्षी नेपाली कांग्रेस का वोट भार 11,428 है। राष्ट्रीय जनता पार्टी- नेपाल और संघीय सोशलिस्ट फोरम-नेपाल के भंडारी के पक्ष में वोट देने की उम्मीद है।

Related posts

BHU मामले में कांग्रेस ने पूछा सवाल, क्यों चुप हैं पीएम मोदी ?

Pradeep sharma

बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों से मिलकर रो पड़े थे पोप

Rani Naqvi

गुजरात: सीबीआई ने घूस लेने के आरोप में जामनगर के वायुसेना अधिकारी पंकज कुमार को किया गिरफ्तार

rituraj