featured देश राज्य

LIVE: हिमाचल में वोटिंग जारी, 64.8 फीसदी मतदान

himachal election

शिमला। हिमाचल में कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा की 68 सीटों के लिए बुधवार को वोट डाले जा रहे हैं। वोट डालने के लिए लोग ठंड और कोहरे की परवाह किए बिना सुबह से ही लंबी कतारे लगाएं हुए हैं। समीरपुर में बर्फी देवी ने अपना वोट डाला शिमला में रामपुर में लोगों ने अपना वोट डाला।

himachal election
himachal election

बता दें कि धर्मशाला में भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर ने मतदान किया। हमीरपुर में भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र ठाकुर परिवार सहित मतदान करने पहुंचे। नाचन हलके से भाजपा प्रत्याशी विनोद कुमार भी मतदान के लिए पहुंचे हैं। कसुंपटी विधानसभा क्षेत्र के तहत मशोबरा के मतदान केंद्र पर 788 में से अभी तक 62 लोगों ने मतदान किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम ने मतदान शुरू होने से पहले परिवार के साथ मंडी में पूजा की। 83 वर्षीय परस राम के मुताबिक, हिमाचल में इस बार कांटे की टक्कर है।हिमाचल प्रदेश में 10 बजे तक किए गए मतदान में 13.73 फीसदी मतदान किया गया। इसी बीच धुमल और वीरभद्र ने भी अपने अपने परिवार के साथ मतदान किया। हिमाचल में वोटिंग के दौरान  12 बजे तक  28.6 फीसदी मतदान हुआ। हिमाचल  में दोपहर दो बजे तक 54.9 फीसदी मतदान होने की खबर है। हिमाचल में वोटिंग लगातार  जारी है अभी तक वहां 64.8 फीसदी मतदान हो चुका है।

Related posts

नेशनल हेराल्ड केसः 22 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

Rahul srivastava

नासा ने चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर को लेकर किया बड़ा खुलासा, चंद्रमा की सतह पर मिला विक्रम

Rani Naqvi

शाहीन बाग में सीएए की वजह से बंद नोएडा-फरीदाबाद सड़क को कुछ देर के लिए खोला गया

Rani Naqvi