बिज़नेस

वोडाफोन इंडिया ने ‘सबसे बड़े वाउचर’ का विश्व कीर्तिमान बनाया

Vodafone India launched new 4G data offer वोडाफोन इंडिया ने 'सबसे बड़े वाउचर' का विश्व कीर्तिमान बनाया

नई दिल्ली। वोडाफोन इंडिया ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश सर्कल में वोडाफोन के सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क वोडाफोन सुपरनेट की कामयाबी का जश्न मनाने के लिए आगरा में मंगलवार को 62 फुट 5.5 इंच गुणा 40 फुट एक इंच (2503.53 वर्गफीट 232.32 वर्गमीटर) का पेपर रीचार्ज वाउचर बनाकर गिनीज बुक में नाम दर्ज करा लिया है। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस उपलब्धि को गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड के निर्णायक अधिकारी स्वप्निल डेंगरीकर द्वारा प्रमाणित किया गया।

vodafone-india-launched-new-4g-data-offer

वोडाफोन इण्डिया के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के व्यापार प्रमुख दिलीप कुमार गंटा ने कहा, “हमने उत्तराखण्ड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वोडाफोन सुपरनेट के विस्तार के लिए पर्याप्त मात्रा में निवेश किया है। वोडाफोन सुपरनेट के द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश सर्कल के उपभोक्ता वॉइस एवं मोबाइल इंटरनेट के माध्यम से हमेशा अपने प्रियजनों के साथ संपर्क में रह सकते हैं।”

Related posts

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आईएमएफ-वल्र्ड बैंक वार्षिक बैठक में हुए शामिल, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Neetu Rajbhar

गुरु नानक जयंती के कारण शेयर बाजार रहा ठप

Trinath Mishra

टाटा संस और एनटीटी डोकोमो के बीच विवाद हुआ खत्म

shipra saxena