Breaking News featured देश

सेना के सर्च अभियान के दौरान आतंकी ठिकानों से मिले चीनी झंडे

Jammu police सेना के सर्च अभियान के दौरान आतंकी ठिकानों से मिले चीनी झंडे

श्रीनगर। अक्सर आतंकियों के संदिग्ध ठिकानों से सेना को पाकिस्तानी से संबंधित चीजें बरामद होती थी लेकिन इस बार सेना को उनके ठिकानों से कुछ चीनी झंडे बरामद हुए है। दरअसल सेना के जवानो ने मंगलवार देर रात को जम्मू-कश्मीर के बारामुला स्थित ठिकानों पर छापेमारी की जिस दौरान सेना को उनके स्थान से चीनी झंडे बरामद हुए है। इस तलाशी अभियान के चलते सेना ने 44 लोगों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार भी किया है।

jammu-police

बता दें कि इससे पहले सेना को तलाशी में कई बार पाकिस्तानी सामग्री मिली है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि सेना को अभियान के दौरान किसी और देश के झंडे मिले हो। वहीं इस पूरे मामले पर बातचीत करते हुए सेना के प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ और सेना ने मंगलवार रात को करीब 12 घंटे तक सर्च ऑपरेशन किया है जिसमें उन्होंने कम से कम 700 घरों की तलाशी ली और संदेह के आधार पर 44 लोगों को हिरासत में लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेना को चीनी झंडे के अलावा जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन के लैटर हेड, पेट्रोल बम, पाकिस्तानी झंडे, मोबाइल फोन और सिम भी बरामद किया गया है।

Related posts

ये खूबसूरत अभिनेत्री और मॉडल करेगी टी-20 क्रिकेट मैच की एंकरिंग

Rani Naqvi

पूर्व सांसदों के लिए खुशखबरी, पूर्व सांसदों को हमेशा मिलती रहेगी पेंशन

lucknow bureua

अयोध्या : राम नगरी पहुंचेंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी

Neetu Rajbhar