Breaking News featured देश बिज़नेस लाइफस्टाइल साइन्स-टेक्नोलॉजी

नए फीचर्स के साथ लाॅन्च हुआ Vivo V20, जानें कितनी होगी कीमत

6827620e d1e9 490c b868 d3f0562bb2f3 नए फीचर्स के साथ लाॅन्च हुआ Vivo V20, जानें कितनी होगी कीमत

नई दिल्ली। लगातार दिनों दिन स्मार्टफोनो की गिनती बढ़ती ही जा रही है। आए दिन कोई न कोई कंपनी अपने सस्ते दामों में अधिक फीचर वाले समार्टफोन लांन्च करती रहती हैं। उपयोगकर्ता भी फोन में अच्छे फीचर की बात सुनकर खुश हो जाते हैं और दुकानों पर लेने वालों की लंबी लाइने लग जाती हैं। अभी वीवो कंपनी ने लेटेस्ट कैमरा फीचर्स से लैस Vivo V20 लाॅन्च किया है। इस स्मार्टफोन का दमदार लुक सामने आया है जो लोगों के मन को खूब भा रहा है।

बता दें कि लेटेस्ट कैमरा फीचर्स से लैस Vivo V20 आज भारत में भी लाॅन्च हो चुका है। इस फोन को दो वेरिएंट में लाॅन्च किया गया है। जो 8GB रैम, 128GB वेरिएंट की कीमत 24990 में लाॅन्च हुआ है। जबकि 8GB रैम, 256GB वेरिएंट के दाम 27990 रुपये हैं। ये फोन तीन कलरों में उपलब्ध कराया गया है। जिसमें मिडनाइट जैज, सनसेट मेलोडी और मूनलाइट सोनाटा शामिल हैं। इस फोन की प्री-बुकिंग्स शुरू कर दी गई है। जिसकी पहली सेल 20 अक्टूबर से है। खरीदकर्ता की सुविधा के लिए बता दें कि यह स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस फोन को पिछले महीने मलेशिया में 21 हजार रुपये में लाॅन्च किया गया था। जिसे लोगों ने खूब पंसद किया। स्मार्टफोन लाॅन्च करने की होड़़ में लगातार एक के बाद एक कंपनी नए फोन लाॅन्च कर रही हैं।

क्या हैं इस स्मार्टफोन के खास फीचर्स-
Vivo के इस फोन में 6.44 इंच फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन में फनटच ओएस11 विद एंड्राॅयड 11 दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। अभी तक फोन के फीचर्स खत्म नहीं हुए हैं इसी के साथ इसमें आॅक्टा-कोर क्वालकाॅम स्रैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस है। फोन दो वेरिएंट 8GB, 128GB और 8GB, 256GB में लाॅन्च किया गया है। इसे एक टीवी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन डुअल व्यू वीडियो फीचर से लैस है। जिससे एक ही समय पर फ्रंट-रियर दोनों कैमरों से रिकाॅर्डिंग की जा सकती है। तो सेल में अब सिर्फ एक ही दिन शेष रह गया है।

Related posts

आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

pratiyush chaubey

Agra news: बर्थडे पार्टी के दौरान अचानक गिरी बिल्डिंग

Aditya Mishra

मौसम के बिगड़े मिजाज से पहाड़ों में तबाही

Srishti vishwakarma