लाइफस्टाइल भारत खबर विशेष

विवेक एक्सप्रेस है भारत की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन

vivek विवेक एक्सप्रेस है भारत की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन

नई दिल्ली। देश के अलग-अलग राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों से एशिया के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक भारतीय रेलवे में रोजाना लाखों यात्री यात्रा करते हैं। भारत की ट्रेनें जम्मू में हिमालय से शुरू होती हैं और भारत की मुख्य भूमि के दूसरे सिरे पर तमिलनाडु के लाकादीव सागर में कन्याकुमारी में समाप्त होती हैं।

भारत की सबसे लंबी दूरी की रेलगाड़ी का नाम विवेक एक्सप्रेस है। यह रेलगाड़ी 82 घंटे और 50 मिनट में 4,230 किलोमीटर का सफर तय करती है। रेलवे के अनुसार डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक का सफर तय करने वाली यह एक्सप्रेस कुल दूरी और समय के मामले में सबसे लंबे मार्ग की यात्रा करती है।

रेलवे के अनुसार, डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक का सफर तय करने वाली विवेक एक्सप्रेस दूरी और समय के मामले में भारतीय रेलवे के सबसे लंबे मार्ग की यात्रा करती है। यह दुनिया में 9वां सबसे लंबा मार्ग भी है।

विवेक एक्सप्रेस इसका मतलब है कि यह नौ राज्यों को कवर करते हुए अपनी यात्रा के दौरान चार दिन 10 घंटे और 55 मिनट का समय लेती है।

डिब्रूगढ़ से ट्रेन शनिवार रात 11.05 पर निकलती है और कन्याकुमारी बुधवार सुबह 9.55 पर पहुंचती है। गंतव्य स्थान पर पहुंचने से पहले अपनी यात्रा के दौरान ट्रेन 56 स्टेशनों पर रुकती है।

विवेक एक्सप्रेस के बाद दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा लंबा सफर तय करने वाली ट्रेन हिमसागर एक्सप्रेस है, जो माता वैष्णो देवी कटरा से कन्याकुमारी तक की यात्रा करती है। ट्रेन 72 घंटे और 30 मिनट की अपनी यात्रा में 3,785 किलोमीटर की दूरी तय करती है, जिसका मतलब है कि तीन दिन और 30 मिनट में यह अपने गंतव्य पर पहुंच जाती है।ट्रेन सोमवार रात 9.55 बजे कटरा से चलकर गुरुवार रात 10.55 बजे कन्याकुमारी पहुंचती है।

 

 

Related posts

राजीव गांधी के इस एहसान के नीचे दबे थे अटल बिहारी वाजपेयी

Rani Naqvi

33वें जन्मदिन पर हिना खान ने ऐसे की मस्ती, तश्वीरें वायरल

Trinath Mishra

तो इसलिए मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे? इस देश के हुई थी शुरूआत

mohini kushwaha