लाइफस्टाइल featured

तो इसलिए मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे? इस देश के हुई थी शुरूआत

friendship day तो इसलिए मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे? इस देश के हुई थी शुरूआत

नई दिल्ली।  दोस्ती जीवन का एक ऐसा रिश्ता होता है जो खून का रिश्ता तो नहीं होता है पर खून के रिश्तें से भी कम नहीं होता होता है। इसलिए आज का पूरा दिन पूरा विश्न दोस्तों को समर्पित कर रहा है। पूरा विश्व आज यानि की 5अगस्त को फ्रेडशिप डे के रुप में मना रहा है।  अगस्त के पहले रविवार को पूरा विश्व फ्रेडशिप डे के रुप में मनाता है। लाइफ में दोस्त होना कितना जरुरी होता है अगर जिदंगी में दोस्त ना हो तो लाइफ कितनी बोरिंग सी लगती है। ऐसा कोई तो होना चाहिए जिससे हम अपने दिल की बातों को कह सकें टांग खींच सकें। हंसी मजाक, रुठना मनाना कर सके। आज हम  फ्रेडशिप डे के दिन आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यो फ्रेडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को ही मनाया जाता है।

फ्रेंडशिप डे
फ्रेंडशिप डे

फ्रेंडशिप डे का इतिहास

भारत में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है,  लेकिन दक्षिण अमेरिकी देशों में जुलाई महीने को काफी पावन माना जाता है। इसलिए जुलाई के अंत में ही इस दिन को मनाया जाता है। बांग्लादेश और मलेशिया में डिजिटल कम्यूनिकेशंस के तहत यह दिन ज्यादा चर्चित हो गया है। यूनाइटेड नेशंस ने भी इस दिन पर अपनी मुहर लगा दी थी।

  •  दोस्ती के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले इस दिन की शुरुआत साल 1919 में सबसे पहले हॉलमार्क कार्ड के संस्थापक जोस हॉल ने दोस्ती मनाने का सुझाव दिया था।
  •  1935 में पहली बार यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा की थी।
  •  इसे पहली बार अमेरिका में मनाया गया था।
  •  इस अवसर पर दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड, कार्ड, गिफ्ट्स दिए जाते हैं।
  •   आपको बतादें साल 1997 में मिल्न के कार्टून किरदार विन्नी द पूह को संयुक्त राष्ट्र ने दोस्ती का अंतराष्ट्रीय दूत चुना।
  •   मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी देशों में यह समय ऐसा होता है, जब दूर-दूर तक किसी पर्व-त्योहार की छुट्टी नहीं होती। साल 1958 के 30 जुलाई को औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे (विश्व मैत्री दिवस) की घोषणा की गई थी।
  •  करीब 60 साल पहले 1958 में पहली बार फ्रेंडशिप डे को अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त हुई जब दक्षिण अमेरिका के कई देश खासतौर पर परागवे में फ्रेंडशिप डे मनाया गया।

ये भी पढ़ें:-

कब से शुूरु हुआ मदर्स डे, किसने की इसकी शुरूआत जाने

Related posts

योगी कैबिनेट की पहली बैठक आज, होगा मंत्रियों के विभाग का बंटवारा!

Rahul srivastava

28 और 29 जून को अमावस्या, देवी-देवताओं के साथ ही पितरों का पर्व, सूर्यास्त के बाद करें देवी लक्ष्मी और विष्णु जी का अभिषेक

Rahul

प्रयागराज: इस जेल में कैदियों के नाम पर क्यूं हो रहा वृक्षारोपड़, जानिए पूरा मामला

Shailendra Singh