featured देश

विद्या को लगा ‘डेंगू का डंक’, शाहिद को नोटिस

bidya विद्या को लगा 'डेंगू का डंक', शाहिद को नोटिस

मुंबई। देश में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए क्रेंद्र और राज्य सरकारें तेजी से काम कर तो रही हैं पर अभी तक इसी पूरी तरह से रोक पाने में नाकामी ही हाथ लगी है। खबर आ रही है कि बॉलिवुड अभिनंत्री भी डेंगू की चपेट में आ गई हैं, शुक्रवार को मेडिकल चेकअप के पश्चात डॉक्टरों ने इस बात का खुलासा किया, विद्या को फिलहाल दो हप्ते के आराम की सलाह दी है। आपको बता दें कि विद्या मुंबई के जूह तारा इलाके में रहती है।

bidya
डेंगू के लार्वा के आसार को देखते हुए बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग ने जब जांच शुरु की तो विद्या बालन के फ्लैट के असापास एडीज मच्छरों के लारवा पाए जाने की खबर है, जिसके चलते अभिनेता शाहिद कपूर को महानगरपालिका कानून की धारा 381बी के तहत नोटिस जारी हुआ है। आपको बता दें कि शाहिद कपूर विद्या बालन के फ्लैट के नीचे दो मंचिल पर रहते हैं। विद्या बालन के एक अन्य पड़ोसी जो कि तीसरी मंजिल पर रहते हैं पर भी ये जुर्माना लगा हैं। आपको बता दें कि मुंबई शहर में डेंगू के अब तक 122 मामले सामने आ चुके हैं।

Related posts

सांसद, डॉक्‍टर्स और रेस्‍त्रां चालकों की अपील, खत्‍म हों धूम्रपान के निर्धारित क्षेत्र

Shailendra Singh

हरीश रावत के स्टिंग पर सुनवाई से एकल पीठ के जज ने खुद को किया अलग

Trinath Mishra

प्रयागराज: आग का गोला बनी चलती बस, यात्रियों ने ऐसे बचाई जान

Shailendra Singh