उत्तराखंड राज्य

उपाध्यक्ष डॉ0 आशीष कुमार श्रीवास्ताव ने ऑन स्ट्रीट स्मार्ट पार्किंग के सम्बन्ध में ली बैठक

8ea97e70 ba2f 437c 9e00 36ef970d5439 उपाध्यक्ष डॉ0 आशीष कुमार श्रीवास्ताव ने ऑन स्ट्रीट स्मार्ट पार्किंग के सम्बन्ध में ली बैठक

देहरादून। शुक्रवार दिनांक 25.05.2018 को प्राधिकरण कार्यालय में उपाध्यक्ष डॉ0 आशीष कुमार श्रीवास्ताव की अध्यक्षता में ऑन स्ट्रीट स्मार्ट पार्किंग के सम्बन्ध में एक बैठक ली गयी जिसमें देहरादून शहर में यातायात की व्यवस्था को सुव्यस्थित किये जाने हेतु विभिन्न अधिकारियों के साथ निम्नानुसार विचार विमर्श किया गया।

8ea97e70 ba2f 437c 9e00 36ef970d5439 उपाध्यक्ष डॉ0 आशीष कुमार श्रीवास्ताव ने ऑन स्ट्रीट स्मार्ट पार्किंग के सम्बन्ध में ली बैठक

1. उक्त परियोजना हेतु सर्वप्रथम घंटाघर से लेकर सिल्वर सिटी के निकट अजन्ता होटल तक की सडक के दोनो ओर उक्त व्यवस्था को लागू किया जायेगा।

2. उक्त कार्य योजना हेतु उत्तराखंड सरकार की एजेन्सी BRIDCUL (Bridge, Ropway, Tunnel, and other infrastructure development corporation Uttarakhand ltd.) को नामित किया गया है।

3.यह पार्किंग पेड पार्किंग होगी।

4.Term of reference पर व्यापक विचार विमर्श किया गया ।

5. कार्य योजना के निरीक्षण हेतु प्राधिकरण उपाध्यक्ष, नगर आयुक्त, एस0पी0 ट्रेफिक, एवं एस0डी0एम0 स्तर के अधिकारी की एक समिति का गठन किया गया।

6. BRIDCUL के अधिकारियों द्वारा उक्त योजना की डी0पी0आर0 तथा  working drawings का प्रस्तुतिकरण किया गया।

7. TOR तथा DPR को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कर लिया जायेगा।

8. इस योजना से अनुमानित 400 दुपहिया एवं फोर व्हीलर वाहनों की पार्किंग हेतु सुविधा उपलब्ध होगी। जिससे यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जा सकेगा।

9. उक्त पार्किंग सेफ एण्ड सिक्योर होगी तथा पेशेवर रूप से प्रबन्धन किया जायेगा।

10. उक्त सुविधाओं के साथ मोबाईल एप, सूचना पट्ट, भुगतान हेतु POS Device ,बैरियर्स, सी0सी0टी0वी0, तथा कलर पेवमेन्ट भी अन्य विशेषतायें होंगी।

11. पार्किंग की टाइमिंग की सामान्य दिवसों में प्रातः 9:00 बजे से सांय 8:00 बजे तक तथा सप्ताहान्त में अधिक यातायात होने के कारण प्रातः 9:00 बजे से रात्री 10:00 तक रहेगी।

12. पार्किंग व्यवस्था विभिन्न स्थलों पर स्थान की उपलब्धता के आधार पर दुपहिया एवं फोर व्हीलर हेतु की जायेगी। जहां पर स्थान की उपलब्धता 5 मी0 से अधिक होगी वहां फोर व्हीलर एवं 5 मी0 से कम के स्थलों पर दुपहिया एवं एन्गुलर कार पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी।

बैठक में नगर आयुक्त विजय कुमार जोगडन्डे, एस0पी0 ट्रेफिक लोकेश्वर सिंह, सचिव प्राधिकरण पी0सी0 दुम्का, जी0एम0 ब्रिडकुल प्रदीप गैरोला, जेई पी0डब्ल्यूडी प्रोविन्सियल, एई0 पीडब्ल्यूडी ऋषिकेश व ट्रांसपोर्ट प्लानर एम डी डी ए जगमोहनसिंह उपस्थित थे।

Related posts

पीएम मोदी का सिद्धारमैया पर हमला, सरकार में पैसे लेकर होता है हर काम

Vijay Shrer

महिला सुरक्षा पर आप रविवार को करेगी प्रधानमंत्री आवास का घेराव: गोपाल राय

Rani Naqvi

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने कहा कि उत्‍तरदायी कारोबार में सुगमता को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है

bharatkhabar