featured देश

राम मंदिर निर्माण को लेकर VHP ने रामलीला मैदान में बुलाई धर्मसभा

पपुपुि् राम मंदिर निर्माण को लेकर VHP ने रामलीला मैदान में बुलाई धर्मसभा

नई दिल्ली: चुनाव नजदीक आते ही कुछ राजनीतिक दलों और कुछ संगठनों को राम मंदिर की याद आने लगती है। इसी कडी को आगे बढ़ाते हुए विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या के बाद आज यानि रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में विराट धर्मसभा बुलाई है। इस धर्मसभा में भाग लेने के लिए देश भर से साधु-संत दिल्ली पहुंच रहे हैं।

पपुपुि् राम मंदिर निर्माण को लेकर VHP ने रामलीला मैदान में बुलाई धर्मसभा

तीन लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद

वहीं दिल्ली-एनसीआर के अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा से साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों के धर्मसभा में शामिल होने की संभावना है। विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने राम मंदिर निर्माण को लेकर साफ कर दिया है भले ही कुछ लोगों की प्राथमिकता राम मंदिर न हो लेकिन देश की प्राथमिकता है।

धर्मसभा में संत समाज की ओर से जूना अखाड़े के अवधेशानंद गिरी, रामनंदाचार्य, स्वामी हंसदेवाचार्य, महामंडलेश्वर परमानंद जी, अमरकंटक के हरिहरानंद जी, गुजरात से आचार्य अविचल दास, चिमयानंद और कमलनयन दास जी आदि पहुंच रहे हैं।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह भैया जी जोशी, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष सदाशिव कोकडे, कार्यकारी अध्यक्ष आलोक गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में अन्य हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी धर्मसभा में शामिल होंगे। विहिप ने दिल्ली से 150 किलोमीटर तक लोगों को धर्मसभा में आमंत्रित किया है।

मेट्रो से आने की अपील

धर्मसभा में दिल्ली के बाहर से आने वाले लोगों के सीमा प्रवेश पर स्वागत द्वार बनाए गए हैं। विहिप के प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर बड़े वाहनों को खड़ा करने के लिए 16 पार्किंग बनाई गई हैं। पार्किंग स्थल पर ही उनके लिए खानपान और जनसुविधा की व्यवस्था की गई है।

साथ ही विहिप की कोशिश है कि लोग सुबह दस बजे तक रामलीला मैदान पहुंच जाएं। उन्होंने बताया विहिप ने धर्मसभा में दिल्ली, नोएडा, गुडग़ांव, फरीदाबाद आदि मेट्रो रेल से जुड़े शहरों के लोगों से अपील की है कि वे मेट्रो का इस्तेमाल करें ताकि दिल्ली को जाम और असुविधा से बचाया जा सके।

 

Related posts

राजधानी दिल्ली में आज से खुले 10वीं और 12वीं के स्कूल, इन गाइडलाइन्स का करना होगा पालन

Aman Sharma

एझिमाला स्थित भारतीय नौसेना अकादमी में दिल्ली श्रृंखला समुद्री शक्ति के छठे संस्करण का समापन

Trinath Mishra

कोरोना मरीज ने अस्पताल से बनाया चौकाने वाला वीडियो, देखकर आपका भी दिल रो पड़ेगा

Rani Naqvi