featured उत्तराखंड

हरिद्वार: तीसरा बच्चा करना सभासद को पड़ा भारी, पद से हटाया

baby born हरिद्वार: तीसरा बच्चा करना सभासद को पड़ा भारी, पद से हटाया

देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून का मुद्दा जोर पकड़ रहा है। यूपी में कानून पास होने के बाद से कर राज्य सरकारें इसे लागू करने की सोच रही हैं। इसी बीच उत्तराखंड में तीसरी संतान पैदा करने पर निर्वाचित जनप्रतिनिधि की सदस्यता समाप्त किए जाने का मामला सामने आया है।

शासनादेश 2 जुलाई 2002 से है लागू

दरअसल शहरी विकास विभाग ने लक्सर नगर पालिका से वार्ड नंबर 4 की सभासद नीता पांचाल को इसी आधार पर हटा दिया गया है। बता दें प्रदेश में स्थानीय निकाय और ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधियों के लिए अधिकतम 2 संतान की शर्त लागू है। उक्त शासनादेश 2 जुलाई 2002 से ही लागू है।

निर्वाचित होने के बाद तीसरी बार मां बनीं

इस कारण प्रदेश में नगर निकाय और पंचायतों में ऐसे व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकते हैं, जिनकी इस कट ऑफ डेट के बाद तीसरी संतान हुई। इस बीच लक्सर नगर पालिका से वार्ड 4 की सभासद नीता पांचाल साल 2018 में निर्वाचित होने के बाद तीसरी बार मां बनी।

डीएम ने SDM लक्सर से कराई जांच

जिसके बाद उनके खिलाफ निर्वाचन की शर्त का उल्लंघन की शिकायत जिलाधिकारी हरिद्वार के पास पहुंची। डीएम ने जांच SDM लक्सर और नगर पालिका ईओ के जरिए कराई। जिसमें शिकायत सही पाई गई, और शहरी विकास विभाग ने डीएम हरिद्वार की रिपोर्ट के आधार पर नीता पांचाल की सदस्यता समाप्त की।सचिव शहरी विकास शैलेश बगौली ने इसके आदेश जारी किए।

Related posts

1 मई से इन पांच राज्यों में रोजाना तय होगी पेट्रोल-डीजल की कीमत

shipra saxena

3 मार्च 2022 का पंचांग: फागुन शुक्ल पक्ष आरंभ, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar

जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर

Breaking News