featured यूपी

यूपी: महिलाओं और बेटियों का मनोबल बढ़ा रही योगी सरकार, कन्या सुमंगला योजना से संवर रहा बेटियों का भविष्‍य

yogi adityanath 6998322 835x547 m यूपी: महिलाओं और बेटियों का मनोबल बढ़ा रही योगी सरकार, कन्या सुमंगला योजना से संवर रहा बेटियों का भविष्‍य

प्रदेश सरकार एक ओर अपनी योजनाओं से महिलाओं के मनोबल को बढ़ा रही है तो दूसरी ओर मिशन शक्ति जैसे बड़े अभियान से उनको सुरक्षा, सम्‍मान और स्‍वावलंबन का कवच दे रही है।

महिलाओं और बेटियों का मनोबल बढ़ा रही योगी सरकार

प्रदेश सरकार एक ओर अपनी योजनाओं से महिलाओं के मनोबल को बढ़ा रही है तो दूसरी ओर मिशन शक्ति जैसे बड़े अभियान से उनको सुरक्षा, सम्‍मान और स्‍वावलंबन का कवच दे रही है। प्रदेश सरकार की दो योजनाओं से महिलाओं और बेटियों को लाभ मिल रहा है। इसमें पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिला पेंशन योजना और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से महिलाओं और बेटियों को सीधे तौर पर मदद मिल रही है।

29.68 लाख महिलाओं को किया जा चुका है लाभान्वित

मिशन शक्ति अभियान के तहत इन दोनों योजनाओं से नए लाभार्थियों को जोड़ने का काम किया जा रहा है। महिला कल्‍याण विभाग की ओर से स्‍वावलंबन कैंप कार्यक्रम का आयोजन कर नई महिलाओं और बेटियों के आवेदनों को स्‍वीकार कर इस योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। बता दें कि मिशन शक्ति अभियान से प्रदेश की महिलाओं और बेटियों को योगी सरकार की योजनाओं की जानकारी संग उनको विभिन्‍न योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।

महज एक साल में जुड़े 1.73 लाख पात्र नए लाभार्थी

पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत साल 2017 से 2021 तक 12.36 लाख नए लाभार्थी जुड़े हैं। वहीं साल 2021-22 में 1.73 लाख पात्र नए लाभार्थी जोड़े गए हैं। अब तक 29.68 लाख महिलाओं को लाभान्वित किया जा चुका है। बता दें कि पात्र लाभार्थियों को 500 रुपए प्रतिमाह की दर से 4 तिमाही में पेंशन का भुगतान पीएफएमएस के जरिए से सीधे उनके बैंक खाते में किया जाता है। इसके साथ ही योजना के लिए लाभार्थी की अधिकतम आयु सीमा को खत्म करते हुए वार्षिक आय सीमा को बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया है।

कन्या सुमंगला योजना से संवर रहा बेटियों का भविष्‍य

देश में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने, बालिकाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा को सुदृढ करने, बालिका के परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अप्रैल 2019 में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की शुरूआत की। इस योजना के तहत अब तक 9.91 लाख लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है।

Related posts

नितिन पटेल की नाराजगी से गुजरात राजनीति में उठा-पटक, कहा मेरे आत्म सम्मान का मुद्दा है

Vijay Shrer

भास्कर समूह और भारत समाचार पर पड़े छापे को लेकर कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना

Shailendra Singh

मशहूर डांसर सपना चौधरी ने फैंस का तोड़ा दिल…. कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट, जानिए क्या है पूरा मामला

Neetu Rajbhar