Terrorists killed In Kupwara: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 2 आतंकियों में मार गिराया है।
ये भी पढ़ें :-
सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ये मुठभेड़ कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर के कुमकारी ह्यहामा में हुई। बता दें इस ऑपरेशन को सेना और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से किया है।
सेना के अधिकारियों ने बताया, दो आतंकी पाकिस्तान सीमा से भारतीय क्षेत्र में सुरंग के रास्ते घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। तभी इसकी सूचना मिलने पर सेना ने मौका संभाला। तभी आतंकियों की ओर फायरिंग शुरू हो गई। इस फायरिंग का सेना ने भी जबाब दिया।
इस मुठभेड़ में दोनों आतंकी मारे गए। हालांकि इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के किसी जवान के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।