featured यूपी राज्य

आर्बीट्रेशन वादों के निस्तारण हेतु परीक्षण गोष्ठी का आयोजन

WhatsApp Image 2022 11 08 at 12.27.22 PM 1 आर्बीट्रेशन वादों के निस्तारण हेतु परीक्षण गोष्ठी का आयोजन

अमित गोस्वामी आर्बीट्रेशन वादों के निस्तारण हेतु परीक्षण गोष्ठी का आयोजनरिपोर्टर: अमित गोस्वामी

माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद, तथा उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा राजीव भारती की अध्यक्षता में दिनांक 12.11.2022 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर आर्बीट्रेशन वादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय, मथुरा में किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2022 11 08 at 12.27.24 PM आर्बीट्रेशन वादों के निस्तारण हेतु परीक्षण गोष्ठी का आयोजन

इस संबंध में आज दिनांक 07.11.2022 को सायं 04.30 बजे से प्री ट्रायल बैठक का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय की अध्यक्षता में केंद्रीय कक्ष, जनपद न्यायालय, माथुरा में किया गया। इस बैठक में श्री हरेंद्र प्रसाद, प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश, श्री अभिषेक पांडेय, नोडल अधिकारी लोक अदालत/अपर जिला जज, सुश्री सोनिका वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा सहित अन्य अपर जनपद न्यायाधीशगण तथा आर्बिट्रेशन वादों से संबंधित मथुरा जनपद के फाइनेंस कंपनियों के अधिकारी व नामित/पैनल अधिवक्ता उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2022 11 08 at 12.27.23 PM आर्बीट्रेशन वादों के निस्तारण हेतु परीक्षण गोष्ठी का आयोजन

आयोजित बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ जनपद न्यायालय मथुरा में लंबित आर्बिट्रेशन वादों के अधिक से अधिक संख्या में विशेष लोक अदालत में निस्तारण कराए जाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा अधिकतम आर्बिट्रेशन वादों के निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

WhatsApp Image 2022 11 08 at 12.27.22 PM आर्बीट्रेशन वादों के निस्तारण हेतु परीक्षण गोष्ठी का आयोजन

बैठक में उपस्थित फाइनेंस कंपनियों के अधिकारियों व नामित/पैनल अधिवक्ताओं द्वारा विशेष लोक अदालत में अधिकतम आर्बीट्रेशन वादों का निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया गया।

WhatsApp Image 2022 11 08 at 12.27.23 PM 1 आर्बीट्रेशन वादों के निस्तारण हेतु परीक्षण गोष्ठी का आयोजन

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा जनपद मथुरा की आम जनमानस जिनके आर्बीट्रेशन वाद जनपद न्यायालय मथुरा में लंबित है, से अपील की गई कि वे अपने आर्बिट्रेशन वादों को विशेष लोक अदालत में आपसी सुलह वार्ता के आधार पर निस्तारण करा सकते हैं।

Related posts

देहरादून में एक शादी से मचा हड़कंप, एक हफ्ते पहले हुई शादी में दुल्हा कोरोना संक्रमित

Rani Naqvi

फतेहपुरः चोर दो घरों से लाखों के जेवर समेत नगदी चुराकर चम्पत हो गए

mahesh yadav

लखनऊ में बदला मौसम का मिजाज, आसमान में छाए काले बादल और हुई झमाझम बारिश

Shailendra Singh