featured यूपी

मलिहाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी इंदल कुमार रावत EXCLUSIVE, बीजेपी और सपा पर कसा तंज

vlcsnap 2022 02 21 17h14m42s800 मलिहाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी इंदल कुमार रावत EXCLUSIVE, बीजेपी और सपा पर कसा तंज
shivnandan 1 मलिहाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी इंदल कुमार रावत EXCLUSIVE, बीजेपी और सपा पर कसा तंज शिवनंदन सिंह, संवाददाता

मलिहाबाद विधानसभा सीट पर चौथे चरण यानी 23 फरवरी को मतदान होना है। इसी बीच मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी इंदल कुमार रावत से हमारे संवाददाता शिवनंदन सिंह ने खास बातचीत की। इसमें उन्होंने जहां जीत का दावा किया तो वहीं बीजेपी और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला।

vlcsnap 2022 02 21 17h14m52s746 मलिहाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी इंदल कुमार रावत EXCLUSIVE, बीजेपी और सपा पर कसा तंज

मलिहाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी इंदल कुमार रावत EXCLUSIVE

मलिहाबाद विधानसभा सीट पर चौथे चरण यानी 23 फरवरी को मतदान होना है। इसी बीच मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी इंदल कुमार रावत से हमारे संवाददाता शिवनंदन सिंह ने खास बातचीत की। इसमें उन्होंने जहां जीत का दावा किया तो वहीं बीजेपी और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी की जनविरोधी नीतियों से जनता परेशान है और 100 प्रतिशत जनता बीजेपी को हटाने जा रही है। वहीं समाजवादी पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि सपा के नेतृत्व ने जो कैंडिडेट दिया है उसका उनके उधर कोई लोकप्रियता नहीं है और ना जातीय समीकरण है।

vlcsnap 2022 02 21 17h14m42s800 मलिहाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी इंदल कुमार रावत EXCLUSIVE, बीजेपी और सपा पर कसा तंज

जनता की समस्या पर काम किया- इंदल कुमार

इंदल कुमार रावत ने भारत खबर से बातचीत में कहा कि वो लगभग 14 साल से मलिहाबाद की जनता की सेवा कर रहे हैं। और मलिहाबाद में जो जनउपयोगी कार्य थे जो जल समस्याएं थी उनपर उन्होंने काम किया है। उन्होंने मंडी बनाई है। वहीं जब उनसे पूछा गया कि 2017 में समाजवादी पार्टी ने आपका टिकट काट दिया था इसपर क्या कहेंगे। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो पार्टी का निर्णय होता है। पार्टी में भी जो नेता होता है उसके आस-पास लोग होते हैं उन लोगों ने अगर गलत सलाह दी है तो निर्णय गलत हो गया और चुनाव हार गए। अगर मुझे चुनाव मिलता तो मैं जीत जाता। उन्होंने कहा कि सपा के गलत निर्णय की वजह से उनका टिकट काटा गया।

vlcsnap 2022 02 21 17h14m46s296 मलिहाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी इंदल कुमार रावत EXCLUSIVE, बीजेपी और सपा पर कसा तंज

 

10 तारीख को भारी बहुतम से विजय होंगे- इंदल कुमार

उन्होंने कहा कि उन्होंने लोगों के लिए काम किया है। कांग्रेस पार्टी से उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है और निश्चित तौर पर जब 10 तारीख को रिजल्ट आएगा तो इंदल कुमार रावत को जनता भारी बहुतम से विजय बनाएगी। उन्होंने कहा कि जनता के लिए वो जांचे और परखे हुए हैं। जो जनसमस्याएं हैं वो सब उन्होंने दूर की है और जो नई समस्याएं हैं उनपर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य पर वो काम करेंगे।       बता दें कि इंदल कुमार रावत 2012 में सपा से विधायक थे। 2017 में इंदल रावत का समाजवादी पार्टी से टिकट नहीं मिला था। जिसके बाद 2017 में सपा से राजबाला को प्रत्याशी बनाया गया।

Related posts

पीएम मोदी ने कर्नाटक को दी करोड़ों रुपये की सौगात, बोले – हम विकास के लिए करते हैं काम

Rahul

कृषि कानून के विरोध में नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने घर पर फहराया काला झंडा

pratiyush chaubey

योगी बोले: कांवड़ में डीजे पर प्रतिबंध नहीं लेकिन बजेगा केवल धार्मिक गाना

bharatkhabar