featured उत्तराखंड

Uttarkashi Tunnel Rescue: टनल में अब तक 40 मीटर ड्रिलिंग पूरी, NDRF की टीम इसी से अंदर जाकर निकालेगी मजदूरों को

1 Uttarkashi Tunnel Rescue: टनल में अब तक 40 मीटर ड्रिलिंग पूरी, NDRF की टीम इसी से अंदर जाकर निकालेगी मजदूरों को

उत्तरकाशी टनल हादसे के 11 दिन बीत चुके हैं और इस में अब भी 41 मजदूर फंसे हैं. इन्हें बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.

यह भी पढ़े

UP BHU News: बीएचयू छात्रा के साथ बस चालक ने की छेड़छाड़, घाट पर छठ पूजा देखने गई थी पीड़िता

 

वहीं, इस टनल में मुजफ्फरपुर का एक युवक के भी फंसे होने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर ओपी क्षेत्र के गिजास निवासी शत्रुघ्न राय के पुत्र दीपक कुमार के उत्तराखंड टनल हादसे में फंसे हैं. इसकी सूचना मिलते ही घर में माहौल गमगीन हो गया और घर वाले काफी चिंतित हो गए. सूचना के बाद परिजन अविलंब उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए.

मामले में परिजनों ने बताया कि दो भाइयों में छोटा दीपक विगत दो वर्षों से टनल निर्माण में लगी कंपनी में कार्यरत है. इसके पहले वह असम में कार्य करने के दौरान उत्तराखंड टनल निर्माण कार्य में गया था. दीपक अप्रैल महीने में अपने बड़े भाई की शादी में आने वाला था. परिजनों ने बताया कि मंगलवार के दिन टनल हादसे में दीपक के फंसे होने की जानकारी मिली उसके बाद ही परिजन उत्तराखंड के लिए निकल गए हैं.

Related posts

पीएम ने जोधपुर में कोणार्क युद्ध स्‍मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

mahesh yadav

दरगाह धमाके का पाक सेना ने लिया बदला, 100 आतंकियों का किया खात्मा

shipra saxena

ऑक्सीजन की मारामारी के बीच ये वैज्ञानिक तरीका सबसे कारगर

Aditya Mishra