उत्तराखंड featured

4 मई को परेड ग्राउंड में होगा किसान मेला

21 11 4 मई को परेड ग्राउंड में होगा किसान मेला

नई दिल्ली। माननीय प्रधानमंत्री जी का संकल्प न्यू इंडिया मंथन संकल्प से सिध्दि ते तहत वर्ष 2022 तक किसनों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। इस परिपेक्ष्य में दिनांक 04मई 2018 को कृषि विभाग एवं आईफेड के द्रारा राज्य स्तरीय कृषि गोष्ठी एवं फार्म मशीनरी मेले का आयोजन परेड ग्राउण्ड देहरादून में किया जा रहा है।

21 11 4 मई को परेड ग्राउंड में होगा किसान मेला

परेड ग्राउंड में होगा किसान मेला

कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड द्रारा पूर्वान्ह 11.00बजे किया जायेगा।  कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय मंत्री , कृषि प्रसंस्करण, कृषि शिक्षा , रेशम विकास द्रारा की जाएगी।  कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिती श्रीमति माला राजलक्ष्मी शाह, माननीय सांसद टिहरी एंव श्री खजानदास जी, माननीय विधायक राजपुर रोड़ की रहेगी।

कृषि एवं रेखीय विभागों, कृषि से जुड़ी संस्थाओं आदि द्रारा गोष्ठी स्थल पर नवीन तकनीकियों के प्रचार प्रसार हेतु स्टॉल लगाये जायेंगे एवं साहित्य उपलब्ध कराये जायेंगे। किसानों की आय दुगुना करने में कृषि यन्त्रों के प्रयोगल की महत्वपूर्ण भूमिका है। यंत्रीकरण के प्रयोग से श्रम एवं समय की बचत होती है। तथा कृषि लागत में कमी आती है।

Related posts

अल्मोड़ा: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का प्रदर्शन, राजनैतिक खलनायकों को दंडित करने की मांग को लेकर दिया धरना

Saurabh

घाटी में बंद के चलते सुरक्षा बलों की तैनाती, लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित

shipra saxena

LIVE: इस संकट को अवसर बनाकर नए भारत का निर्माण करना है: मोहन भागवत

Rani Naqvi